Delhi News: हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में दिल्ली से भी अच्छी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश जाना पसंद करते हैं. वैसे तो हिमाचल प्रदेश जाने के लिए कुछ लोग अपने निजी साधनों का प्रयोग करते हैं, लेकिन दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग टूरिस्ट बसों का भी सहारा लेते हैं. मौजूदा हालात में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश मौसम की जबरदस्त मार झेल रहा है. भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से न केवल हिमाचल प्रदेश की आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं बल्कि दिल्ली से भी जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है .


अब तो पर्यटक न के बराबर आ रहे हैं 


दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक पर्यटकों को सफर कराने वाले एक निजी ट्रैवल एजेंसी से एबीपी न्यूज ने मौजूदा  स्थिति के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि बीते 10 से 15 दिनों से दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. प्राकृतिक आपदा की वजह से लोगों ने अपने टूर प्रोग्राम को टाल दिया है. इसके अलावा, अपने व्यवसाय को निजी कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश जाने वाले लोग सरकारी बसों व निजी साधन का प्रयोग कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश जाने वाली कई बसें पूरी तरह खाली हैं. अब तो यात्रियों की संख्या न के बराबर है. इसके अलावा, एक अन्य ट्रैवल एजेंट ने भी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ टूरिस्ट बसों में जो बुकिंग कराई गई थी उसे भी कैंसिल कर दिया गया है. आमतौर पर जुलाई से लेकर सितंबर तक के महीनों में बसों में अच्छी बुकिंग रहती है, लेकिन इस बार उसकी तुलना में एजेंसी की कई बसें पूरी तरह खाली हैं. प्राकृतिक आपदा का असर सीधे-सीधे हमारे व्यापार पर भी पड़ा है. ट्रेवल एजेंट ने बताया कि अगस्त में रोजाना सैकड़ों यात्रियों की बसों के लिए बुकिंग होती थी, जिसका हमें घाटा झेलना पड़ रहा है.


ट्रेवल एजेंसियों को स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद


प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़  रुपए का नुकसान हुआ है. जान-माल की भारी क्षति के बीच शासन प्रशासन द्वारा मिलकर हिमाचल प्रदेश के आम जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली के भी ट्रेवल एजेंसियों ने आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई है, जिससे एक बार फिर से दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाने के लिए पर्यटकों के टूरिस्ट बसों की बुकिंग शुरू हो सके. फिलहाल, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी सहयोग से इस बड़ी प्राकृतिक आपदा से निपटने का कार्य जारी हैं.


यह भी पढ़ें:  Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 के लैंडिंग की देश को है बेसब्री से इंतजार, अरविंद केजरीवाल बोले- 'भगवान से प्रार्थना करूंगा की...'