Delhi: राजधानी दिल्ली में लोग इन दिनों उमस और गर्मी से परेशान हैं.इससे बचने के लिए वो पंखे, कूलर और एसी का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं. इसने दिल्ली में बिजली की मांग को बढ़ा दिया है. मंगलवार को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 6500 मेगावाट से ऊपर पहुंच गई थी. इससे पहले 2019 के सितंबर में बिजली की अधिकतम मांग 6626 मेगावाट पहुंच गई थी.गुरुवार सुबह 12 बजकर सात बजे 6408 मेगावाट की डिमांड थी. वहीं बुधवार रात सवा 11 बजे दिल्ली में डिमांड 6 हजार 532 मेगावाट की थी. 


दिल्ली में बिजली की सबसे अधिक मांग किस दिन हुई थी


आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम का यही रुख रहा तो यह रिकार्ड भी टूट सकता है.इस साल हर महीने पिछले साल की तुलना में बिजली की मांग अधिक रही है. इस साल 29 जून को दिल्ली में बिजली की मांग ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस दिन दोपहर सवा तीन बजे दिल्ली में 7695 मेगावाट बिजली की डिमांड थी. जुलाई और अगस्त में भी अधिकतम मांग सात हजार मेगावाट से ज्यादा रही है. 


क्यों बढ़ रही है दिल्ली में बिजली की मांग


हालांकि अगस्त में थोड़ी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इससे दिल्ली में बिजली की मांग में भी कमी आई. इस दौरान कई बार मांग 5500 मेगावाट के नीचे चली गई थी. मगर, पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है. इस वजह से एक बार फिर से दिल्ली में बिजली की मांग में तेजी देखी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उमस बहुत बढ़ गई है. इस वजह से लोग एसी, कूलर और पंखे आदि का इस्तेमाल अदिक करने लगे हैं. यही वजह से है कि राज्य में बिजली की मांग बढ़ रही है.सितंबर में अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट से ऊपर ही रह रही है.दिल्ली में दिन की तुलना में रात में बिजली की मांग अधिक रहती है.


मंगलवार रात लगभग 11 बजे अधिकतम मांग 6506 मेगावाट दर्ज की गई.अधिकतम के साथ ही न्यूनतम मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को सुबह पौने आठ बजे के करीब न्यूनतम मांग 4366 मेगावाट और बुधवार सुबह पौने आठ बजे डिमांड 4488 मेगावाट दर्ज की गई थी. मांग बढ़ने से बिजली वितरण कंपनियों की भी चिंता बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, शख्स ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, घायल बेटा अस्पताल में भर्ती


Delhi Traffic Police Advisory: पीएम मोदी आज 'कर्तव्य पथ' का करेंगे उद्घाटन, दिल्ली में इस रूट पर ट्रैफिक रहेगा बंद