Delhi Weather Today: दिल्ली में प्रदूषण से मिली राहत, एक्यूआई पहुंचा 53, आज ऐसा रहने वाला है मौसम
Air Quality in good Category: दिल्ली में एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में पहुंचा. एक्यूआई 53 दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहने के आसार है.
Delhi Air Quality: दिल्ली में सोमवार को दिनभर उमस रही और हल्की बारिश हुई. वहीं, अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य है. दिल्ली में साल की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज होने के एक दिन बाद हवा की गुणवत्ता खराब हुई और ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई. चौबीस घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 53 दर्ज किया गया.
68 से 97 प्रतिशत के बीच रहा आर्द्रता का स्तर
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. सफदरजंग वेधशाला ने बूंदाबांदी दर्ज की है, जबकि पालम वेधशाला में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत से 97 प्रतिशत के बीच रहा.
आज बादल छाए रहने के आसार
मौसम कार्यालय ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि 12 से 14 सितंबर तक एक्यूआई के संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बारिश एवं ठंडी हवा के बाद तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई तथा अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 24 घंटे का एक्यूआई 45 दर्ज किया गया, जो 'अच्छी' श्रेणी में था. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह बने रहने के संभावना है. ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक श्रेणी में ही बना रह सकता है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: G20 में भारत की मेहमानवाज़ी पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, BJP बोली- ‘झूठ की फैक्ट्री…’