Hunar haat Delhi: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 35वां हुनर हाट मेला चल रहा है और इस मेले में देशभर के हुनरबाज अपना हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. हुनर हाट में देशभर से दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रुड़की से सुरेंद्र पाल हाथ से बनी हुई गर्म शॉल लेकर आए हैं. इतना ही नहीं हुनर हाट में वह लोगों के सामने ही हाथकरघे से शॉल बना रहे हैं.
उत्तराखंड के रुड़की के इस शॉल की बढ़ी मांग
सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनके यहां हाथ से यह शॉल बनाई जाती हैं, ये उनका पुश्तैनी काम है और उन्हें इस काम में 15 साल का अनुभव है. सुरेंद्र पाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उत्तराखंड के रुड़की में पहले ऊन बनाई जाती है और फिर उससे धागा बनाकर चरखे से उसकी कटाई होती है और फिर हथकरघे में उस धागे का इस्तेमाल किया जाता है और उससे फिर एक पूरी गर्म शॉल बनाते हैं जिसे लोई और पंखी भी कहा जाता है.
सरकार काे किया धन्यवाद
हुनरमंद सुरेंद्र पाल ने बताया पिछले करीब 3 बार हुनर हाट में अपना स्टॉल लगा चुके हैं और यहां पर उत्तराखंड की इस और लोगों को बेहद पसंद आती है और दिल्ली में इस वक्त क्योंकि ठंड बहुत ज्यादा है तो लोग हाथ से बनी हुई यह शॉल बहुत पसंद कर रहे हैं. यहां पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुनर हाट के जरिए उन्हें एक अच्छा रोजगार मिला है, जिससे कि उनके परिवार का भी अच्छे से वे पालन-पोषण कर पा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें :
Delhi News: दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस साल 20% अधिक गिरफ्तारी