Delhi News: पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा-मीठ होता है, इस रिश्ते में थोड़ी बहुत नोकझोंक भी होती है. लेकिन पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में कई बार ऐसी घटना घट जाती है जो परिवार और समाज पर गहरा घाव छोड़ जाती है. राजधानी दिल्ली में एक ऐसी ही वारदात हुई है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया क्योंकि पत्नी ने उससे दूसरे ड्रम से आटा लेने को कहा था. मामला दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है.


दरअसल पति ने बुजुर्ग पत्नी पर डंडे से कई वार कर दिए. पत्नी ने सिर्फ पति से एक बर्तन की जगह दूसरे बर्तन से आटा निकालने को कहा था. इसी बात पर पति ने पत्नी पर ताबड़तेड़ डंडे से हमला कर दिया. पुलिस आने पर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं चाहिए. उसने पुलिस को जाने को बोल दिया. मगर पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई, ऐसे में पुलिस ने महिला के बेटे के बयान पर पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है.


मम्मी को पापा मार रहे हैं!
महिला के बेटे ने बताया कि वह परिवार के साथ विजय पार्क, मौजपुर में रहते हैं और गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं. वह 5 अप्रैल को काम पर गए थे तभी उनके पास उनकी पत्नी ने फोन करके बताया कि मम्मी को पापा मार रहे हैं. मार-मार के मम्मी का हाथ तोड़ दिया है, यह सुनकर बेटा तुरंत दुकान से घर लौट आया. जब वह घर आया तो मां घर के बाहर चुपचाप बैठी थी. 


यह भी पढ़ें: Delhi Marriage Registration : दिल्ली में घर बैठे करें अपनी शादी को रजिस्ट्र, जानिए कितनी है इसकी फीस और प्रोसेस


पत्नी ने बाल्टी से आटा लेने को कहा था
मां ने बताया कि उसके पिता अपने लिए रोटी बनाने को ड्रम से आटा ले रहे थे, जिसपर उन्होंने बाल्टी से आटा लेने को कहा था. बस इसी बात पर आरोपी पिता ने मारपीट शुरू कर दी और डंडे से दो-तीन बार हमला किया जिससे उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई. बेटा अपनी मां को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज शुरु हो गया. वहां से ही घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बुलाया गया. 


पति के खिलाफ केस दर्ज
हालांकि मौके पर आई पुलिस को पीड़िता ने कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद वापस भेज दिया. बाद में महिला के हाथ का ऑपरेशन होना था, मगर ब्लड प्रेशर ठीक नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने बाद में ऑपरेशन करने की बात कही. इसी बीच सोमवार को महादेवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बेटे का कहना है कि पहले भी कभी-कभी छोटे-मोटे झगड़े हो जाते थे, लेकिन बात इतनी बढ़ जाएगी यह कभी नहीं सोचा था. वारदात के बाद से ही फरार है. बेटे की शिकायत पर मंगलवार आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.


यह भी पढ़ें: Delhi News: बीआर अंबेडकर के नाम पर होगा दिल्ली सरकार के 'स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' का नाम