Delhi News: दिल्ली में शराब घोटाले मामले को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी समन भेज दिया है. इन सबके बीच शनिवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लग रहे आरोपों के बीच उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा- दिल्ली के सीएम ने कहा- आज मैं कहता हूँ कि मैंने 17 Sep, शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी जी को ₹1000 Crore दिए हैं. अब कर लो उनको गिरफ़्तार. क्या इस आधार पर उन्हें गिरफ़्तार कर लोगे? ऐसे तो कोई भी खड़ा होकर कुछ भी कह देगा. कहां हैं सुबूत?



मारपीट करके फंसाने की साजिश


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'ईडी और सीबीआई ने कोर्ट में झूठे बयान दिए हैं. शराब घोटाला केस कुछ है ही नहीं. उनके पास 1 रुपये के घोटाला होने का भी सबूत नहीं है. पूछताछ के दौरान दोनों केंद्रीय एजेंसी ने मारपीट करके और डरा धमकाकरा लोगों से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम कबूल करवाया है.'


CM केजरीवाल ने तंज कसा- मैं  प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बोलता हूं कि मैंने 17 सितंबर की शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे. अगर सिर्फ आरोप लगाने मात्र से कार्रवाई हो सकती है तो कर लो गिरफ्तार. सबूत तो चाहिए ना. या ऐसे ही कार्रवाई हो जाएगी.' 


'5 नष्ट फोन ED के पास जब्त'


केजरीवाल ने कहा, 'देश की सभी बड़ी एजेंसी अपना काम धंधा छोड़कर शराब घोटाले की जांच में लगी हुई हैं. सबसे पहले ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि 14 फोन नष्ट किए गए. लेकिन अब ED ने अपने सीजियर मेमो में बताया कि इनमें से 5 फोन इनके पास जब्त हैं. हमने भी पता करवाया तो पता चला कि बाकी फोन भी अभी जिंदा हैं. कहीं ना कहीं इस्तेमाल हो रहे हैं. झूठ पर झूठ बोला जा रहा है. कोर्ट में झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है. लोगों को टार्चर किया जा रहा है. झूठे बयान देने के लिए मारा-पीटा जा रहा है. एक चंदन रेड्डी है इनको इतना मारा गया कि इनके कान के पर्दे तक फट गए. इन पर दबाव बनाया गया.'


'वो मुझे जरूर गिरफ्तार करेंगे'


अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 'एक तो ऐसा है, एक कमरे में पत्नी और पिताजी को बिठाया गया और बोला गया कि ये झूठ बोलो नहीं तो इनको भी नुकसान होगा. एक को बेटी को धमकी दी गई. कोर्ट में वकील बोल रहे हैं कि मेरे मुअक्किल पर दबाव बनाया जा रहा है. एक भी पैसा इनको नहीं मिला. 100 करोड़ की बात कर रहे हैं तो वो पैसे गया कहां. सब जगह रेड कर ली. मनीष सिसोदिया के घर पर सब जगह रेड मार दी कुछ नहीं मिला. फिर कहा कि गोवा चुनाव में खर्च कर दिए. वहां भी रेड मार दी. लेकिन कुछ नहीं मिला. हमने सारी पेमेंट चेक से की गई थीं. चुनाव आयोग को भी सारी जानकारी है. मैं फिर कहूंगा कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं तो इस देश में अब कोई भी ईमानदार नहीं बचा. कल CBI ने मुझे बुलाया है. मैं जरूर जाऊंगा. अगर BJP ने CBI को गिरफ्तार करने का ऑर्डर दिया है तो फिर वो मुझे जरूर गिरफ्तार करेंगे.'