I Love Manish Sisodia Campaign: पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान पर मामला दर्ज हुआ है. शास्त्री पार्क पुलिस ने शिकायत के आधार पर डेफसमेन्ट एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. कोऑर्डिनेटर गजाला पर आरोप है कि छात्राओं को स्कूल के बाहर बैठाया और स्कूल गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' के बैनर पोस्टर लगवाए.


स्कूल प्रिंसिपल पर भी लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप है. शिकायत में कहा गया है कि आज सुबह SMC की कोर्डिनेटर गजाला ने नार्थ ईस्ट दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय शास्त्री पार्क की प्रिंसिपल गीता रानी से सांठ गांठ कर स्कूल गेट पर बड़ा फ्लेक्स पोस्टर टंगवाया.


मनीष सिसोदिया के समर्थन में चलाया जा रहा था अभियान


प्रिंसिपल ने स्कूल से सिटींग डेस्क मुहैया करवाए और कोर्ट में विचाराधीन कैदी के प्रति पोस्टर टंगवाने में मदद की. शिक्षा के मंदिर में छात्राओं को अपराध बोध से दूर करने की सोची समझी साजिश है. स्कूल गेट के सामने से गुजरने वाले हजारों लोगों पर आरोपी का शहीद की तरह महिमामंडन संविधान का मखौल उड़ाने जैसा है. शिक्षा संस्थान से अपराध को संरक्षण एक तरह का देशद्रोह है. सर्वोदय कन्या विद्यालय शास्त्री पार्क की छात्राओं को आरोपी की छवि को चमकाने के लिए षड्यंत्र रचा गया.


शिकायत के आधार पर पुलिस ने डेफसमेन्ट एक्ट में की FIR


शिकायत के मुताबिक, राजनैतिक फायदा लेने के लिए SMC की संयोजक गजाला ने प्रिंसिपल गीता रानी के साथ मिलकर अपराध को क्रांतिकारी कदम बताकर कानून की धार को कुंद करने का प्रयास किया है. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.


शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर बहस हुई. विशेष जज एमके नागपाल ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई का आदेश दिया. 


Manish Sisodia Custody: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप