दिल्ली के रामलीला मैदान में कल I.N.D.I.A गठबंधन की होगी मेगा रैली, मंत्री बलबीर सिंह का दावा- 'टूटेंगे सारे रिकॉर्ड'
I.N.D.I.A Alliance Mega Rally: AAP-कांग्रेस की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च की महारैली की तैयारी चरम पर है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी देश के लोकतंत्र से खेल रही है.
Delhi Ramlila Maidan Mega Rally: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में इंडिया गठबधन में शामिल दलों की रैली होगी. इंडिया ब्लॉक की रैली पर पंजाब के मंत्री और आप नेता बलबीर सिंह का कहना है, "यह एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है. इसका उद्देश्य तानाशाही को खत्म करना और लोकतंत्र को बचाना है."
उन्होंने कहा, "यह रैली कल इतना बड़ा होगा कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. यह रैली या यूं कहें कि 'केजरीवाल आंदोलन' देश का इतिहास बदल देगा. अरविंद केजरीवाल अपने लिए नहीं बल्कि देश के युवाओं और किसानों के लिए जेल गए हैं. वह 140 करोड़ भारतीयों के लिए लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं."
#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc's rally at Delhi's Ramlila Maidan tomorrow, Punjab Minister and AAP leader Balbir Singh says, "This is going to be a historic rally. The aim of it is to eradicate the dictatorship and save the democracy... The rally tomorrow will be so huge that… pic.twitter.com/cZL6pr9T9V
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने पर उतारू
इस रैली को लेकर दिल्ली कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया का कहना है कि इंडिया गठबंधन की कल 'लोकतंत्र बचाओ रैली' होगी. बीजेपी देश के लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने पर उतारू है. देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. देश के युवा बेरोजगार और परेशान हैं. भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इन सभी मुद्दों को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उठाया तो विपक्षी एकता को तोड़ने के लिए विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया गया. कल की रैली तय कर देगी कि बीजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में इस मसले को इंडिया गठबंधन दलों की महारैली है. रैली को सफल बनाने के लिए आप और कांग्रेस की ओर से तैयारी चरम पर है.
ED Summons: 'जिस-जिस ने चोरी किया उसे जवाब देना होगा', ED के समन पर बोले वीरेंद्र सचदेवा