Delhi Politics: 'दिल्लीवालों का कोई काम रुकने नहीं दूंगा' BJP का नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल बोले- इन्होंने रचे बड़े-बड़े षडयंत्र
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिक को दुनियाभर से लोग आकर देखने लगे हैं. स्वीडन की पूर्व पीएम और यूएनजीए के सेक्रेटरी जनरल इसका दौरा कर चुके हैं.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में पांच नए मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की शुरुआत करने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि इन लोगों ने राजधानीवासियों के खिलाफ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे. दिल्ली वालों के काम रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं हर दिल्लीवासी को ये भरोसा दिलाता हूं कि कोई काम रूकने नहीं दूंगा. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल में दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना इलाज कराया. मोहल्ला क्लीनिक से गरीब लोगों का बहुत भला हो रहा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केशोपुर सब्जी मंडी, शाहबाद डेरी, गोविंदपुरी और कालकाजी मार्केट में पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अब मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़कर 533 हो गई है. आने वाले दिनों में केशोपुर मंडी की तरह गाजीपुर, मुर्गा मंडी और ओखला मंडी में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में अच्छा इलाज हो रहा है. बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले अमीर लोग मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं.
पहला मोहल्ला क्लीनिक पीतमपुरा में खुला था
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहला मोहल्ला क्लीनिक पीतमपुरा की झुग्गियों में बना था. उसके अच्छे नतीजे आए. लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी सराहना की और बहुत खुश हुए. लोगों को अपने घर के आसपास ही इलाज की सुविधा मिली. मोहल्ला क्लीनिक में पैसे भी नहीं लगते हैं. डॉक्टर अच्छे से इलाज करते हैं. सारे टेस्ट और एक्सरे फ्री होते हैं. दवाइयां सारी फ्री में मिलती है. इन मोहल्ला क्लीनिक को दुनियाभर से लोग आकर देखने लगे हैं. मोहल्ला क्लीनिक को देखने स्वीडन की पूर्व प्रधानमंत्री, यूनाइटेड नेशन जनलर एसेंबली के सेक्रेटरी जनरल आए. धीरे-धीरे हमने पूरी दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक बढ़ाने चालू किए. अब तो दिल्ली के हेल्थ मॉडल की दुनियाभर में चर्चा है.
यह भी पढ़ें: Delhi politics: स्पीकर के इस फैसले से बढ़ सकती हैं AAP विधायक की मुश्किलें! BJP ने मांगी है मुकदमा कराने की परमिशन