Delhi Chief Secretary IAS Dharmendra: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार का आज (31 August) को कार्यकाल समाप्त हो गया. अब उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस धर्मेंद्र दिल्ली के मुख्य सचिव होंगे. वरिष्ठ नौकरशाह धर्मेंद्र एक सितंबर को दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं. 


एबीपी ने एक दिन पहले बताया था कि आईएएस धर्मेंद्र दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे. शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद इस बात की पुष्टि हो गई. 


ये भी पढ़ें: Delhi Chief Secretary Appointment: IAS धर्मेंद्र को म‍िल सकती है द‍िल्‍ली के CS की कमान! जानें कौन हैं?


कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र?


आईएएस धर्मेंद्र 1989 बैच के अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. करीब सवा दो साल पहले जब आईएएस नरेश कुमार को द‍िल्‍ली का मुख्‍य सच‍िव बनाय गया था, उस समय भी वो मुख्य सचिव के पद की रेस थे, लेकिन उस समय उन्हें अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया. जबकि नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया गया था. 


अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र अकादमिक दृष्टि से बीटेक (सिविल इंजीनियर) डिग्रीधारी हैं. अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव बनाए जाने से पहले वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के भी चेयरपर्सन थे. दिल्ली सरकार में वह कई पदों पर काम कर चुके हैं. साल 2022 में उनको गृह मंत्रालय के आदेश पर अप्रैल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी गई थी.


बता दें कि दो बार से एक्सटेंशन हासिल करने वाले द‍िल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीसरी बार सेवा विस्तार लाभ नहीं मिला. आज उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. अब उनकी जगह आईएएस धर्मेंद्र मुख्य सचिव  का पदभार ग्रहण करेंगे. वरिष्ठ नौकरशाह धर्मेंद्र की दिल्ली के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति उस समय हुई है, जब पांच माह बाद दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होगा. यही वजह है कि उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.