Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार मिलने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है. दिल्ली सरकार ने आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है. IAS राजशेखर को घोर अवज्ञा, अनुशासनहीन व्यवहार, तथ्यों को गलत साबित करने का दोषी पाया गया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट भेजी है.


दिल्ली सरकार में सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने CM अरविंद केजरीवाल को वाईवीवीजे राजशेखर से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी है और दागी अधिकारी राजशेखर के तुरंत तबादले के सुझाव भी दिए हैं. आईएएस अधिकारी राजशेखर लम्बे समय तक जांच एजेंसियों CBI, CVC और विजिलेंस की रडार पर रह चुके हैं.


आईएएस अधिकारी पर आरोप


आईएएस अधिकारी पर सर्विसेज मंत्री ने आरोप लगाए हैं कि राजशेखर अक्सर निजी उद्देशों के लिए संवेदनशील फाइलों को अनाधिकृत तरीके से अपने पास रखते हैं. साथ ही उनका व्यवहार अनुशासनहीन है. इसी के चलते भ्रष्ट आचरण और उसके कर्मों की विभिन्न शिकायतों को एक जांच एजेंसी को भेजा जाना चाहिए.


इसके साथ ही सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल से अपनी रिपोर्ट में यह अपील भी की कि सरकारी रिकॉर्ड और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए राजशेखर को विजिलेंस विभाग से तुरंत हटाया जाना चाहिए. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राजशेखर व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी, तुच्छ और मनगढ़ंत गलत सूचना फैला रहे हैं.


वहीं, इस मामले में आईएएस अधिकारी ने भी शिकायत की है कि मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण, आबकारी नीति की जांच सहित विजिलेंस विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें विभाग से अनाधिकृत तौर पर हटाई गई हैं. अब इस मामले में देखना यह होगा कि आईएएस अधिकारी का तबादला होगा या वह अपनी पोस्ट पर कायम रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi: मुकुंदपुर की सड़कें होंगी चौड़ी, लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद