Thyagraj Stadium News: त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर खिलाड़ियों ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- ट्रैक एथलीट्स के लिए है
Delhi News: 400 मीटर दौड़ के लिए अभ्यास कर रहे एथलिट अमित का कहना है कि यह ट्रैक धावकों के लिए बना है. अगर कोई आईएएस अधिकारी या कोई दूसरे वरिष्ठ अधिकारी इसका दुरुपयोग करते हैं, तो यह गलत है.
Delhi Thyagraj Stadium News: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम कॉम्पलेक्स में कुत्ता घुमाना आईएएस दंपति पर भारी पड़ गया है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने कार्रवाई करते हुए स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) का ट्रांसफर लद्दाख में कर दिया है. वहीं उनकी IAS पत्नी रिंकू दुग्गा (Rinku dugga) का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. इस मामले में हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है. इस कड़ी में स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने भी अपनी राय रखी है.
अभिषेक नाम के एक एथलीट का कहना है कि कुत्तों को घुमाने के लिए पार्क और सड़कें उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, "हम यहां किराए पर रहते हैं और घर का काम खुद ही करते हैं. हमें यहां अपना उचित वर्कआउट करने के लिए बहुत कम समय मिलता है. हमें कई बार चोट लगती है."
वहीं अमित ने कहा कि सरकार ने यह ट्रैक धावकों के लिए बनाया है न कि कुत्तों के लिए. 400 मीटर दौड़ के लिए अभ्यास कर रहे अमित का कहना है कि अगर कोई आईएएस अधिकारी या कोई दूसरे वरिष्ठ अधिकारी इसका दुरुपयोग करते हैं, तो यह गलत है.
पहले 8 बजे तक प्रैक्टिस करते थे खिलाड़ी
गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम के ट्रैक पर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार के कुत्ते को घुमाने के लिए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से रोका गया था. रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस अधिकारी के कुत्ते को सैर करवाने के लिए प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम पहले खाली करना पड़ा था. खिलाड़ियों के अनुसार पहले वे आठ बजे तक प्रैक्टिस करते थे, लेकिन बाद में गार्ड 7 बजे ही खिलाड़ियों को ट्रैक से हटाने लगे थे.
ये भी पढ़ें-
Watch: दिल्ली दंगो के आरोपी शाहरुख पठान चार घंटे की पैरोल पर आया बाहर, मोहल्ले में हुआ ग्रैंड वेलकम
Delhi Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां