ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली. भारत को जीत के लिए 265 रन चाहिए था. 48.1 ओवर में ही टीम ने चार विकेट से ये मैच जीत लिया. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस जीत पर बधाई दी. 


सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, ''भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शानदार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस अद्वितीय जीत के लिए टीम इंडिया को दिल से बधाई और फाइनल के लिए अनंत शुभकामनाएं. जय हिंद.''


प्रवेश वर्मा ने भी दी टीम इंडिया को बधाई


दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. किंग कोहली की मैच जिताऊ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत ने हमें गौरव के एक कदम और करीब पहुंचा दिया है. सपना जिंदा है और पूरा देश हमारे चैंपियन के पीछे खड़ा है.'' वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''शानदार जीत लहरा दो तिरंगा.''


जीत में कोहली और पांड्या की अहम भूमिका-आशीष सूद


दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''टीम इंडिया को बधाई! भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है. इस जीत में विराट कोहली की शानदार 84 रन की पारी और हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही.''


अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने भी दी बधाई


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पोस्ट में लिखा, ''शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई. आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ''चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल में पहुंचने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बहुत ही शानदार खेले.''


कब और कहां होगा फाइनल मैच?


अगला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम ये मैच जीतेगी उसका भारत से 9 मार्च को फाइनल में मुकाबला होगा. फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में EWS कोटे के बच्चों के एडमिशन की कल पहली लॉटरी, सरकार ने की खास तैयारी