(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC World Cup 2023 Final: वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए दिल्ली तैयार , कई बाजार रहेंगे बंद, यहां खरीदारी पर बम्पर छूट
World Cup Cricket: दिल्ली CTI के मुताबिक चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे.
Delhi News: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रविवार को विश्व कप क्रिकेट की फाइनल मैच होना है. इस मैच को लेकर देश और दुनिया में गहमागहमी चरम पर है. खासकर भारत और पाकिस्तान में. अहमदाबाद शहर का तो ये हाल है कि वहां पर होटलों के चार्ज कई गुना तक बढ़ गए हैं. फाइनल को लेकर लोगों पर जुनून का अंदाजा आप सी से लगा सकते हैं कि अहमदाबाद और उसके आपसपास के जिलों के लोगों को छोड़िए, करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति राजधानी में भी उसका असर लोगों के सिर पर चढ़कर बोल है. इसका अदाजा इसी से आप लगा सकते हैं कि दिल्ली के बाजारों में ट्रेडर्स एलईडी स्क्रीन तक बाजारों में लगा दिए हैं. साथ ही अपने अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूटें देने की घोषणा की है. ताकि लोग एक साथ मार्केटिंग और क्रिकेट का आनंद उठा सकें. यानि ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए दिल्ली भी पूरी तरह से तैयार है.
दिल्ली कारोबारियों ने क्रिकेट मैच देने और कारोबार को चलाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. राजधानी के कारोबारियों और आरडब्ल्यूए की ओर से उत्पादों पर बंपर छूट देने की घोषणा की है. मैच की स्क्रीनिंग और ढोल नगाड़ों के साथ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने की भी योजना इन लोगों ने बनाई है. दरअसल, रविवार को विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यही वजह है कि दिल्ली के सभी बाजारों में दुकान मालिकों को रविवार को ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद कम है. इस बात को ध्यान में रखते हुए और लोगों को घर से मार्केट तक निकाल लाने के लिए क्रिकेट मैच दिखाने के विशेष प्रबंध किए हैं.
इन बाजारों में लगे एलईडी स्क्रीन
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने संचार एक न्यूज एजेंसी को बातचीत में बताया कि रविवार को दिल्ली के अधिकांश बाजार बंद रहेंगे. आज दिल्ली के बाजारों में छुट्टी जैसा माहौल रहेगा. इसलिए दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकें. हमें उस दिन शायद ही कोई कारोबार होने की उम्मीद है. खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा के बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है. सीटीआई की ओर से जारी बयान मुताबक दिल्ली के होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं. कुछ रेस्तरां संचालकों ने क्षमता से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम किए हैं.
50% तक की छूट
सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे. दिल्ली के चर्चित सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है. यदि टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे. इसके साथ ही हम जश्न के लिए ढोल बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं.
यहां के ट्रेडर्स उठांगे लजीज व्यंजनों का लुत्फ
वहीं, आरडब्ल्यूए ने मैच के लिए कई आवासीय समितियों के साथ ऐसी ही व्यवस्था की है. आरडब्ल्यूए के लोगों ने भी बड़े एलईडी स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है. यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि कई सोसाइटी एक साथ मैच देखेंगी. पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने कहा कि हम एक साथ मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाएंगे. उनके लिए विशेष व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी.
ये बाजार रहेंगे बंद
डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारत मैच जीतता है तो हम जश्न मनाएंगे लेकिन कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे. सीटीआई के मुताबिक चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे. करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार हालांकि खुले रहेंगे.
Delhi School Open Today: दिल्ली में 10 दिन बाद फिर खुले स्कूल, अभी इन बातों का ख्याल रखना जरूरी