(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ideas of India 2023: ABP के मंच से बोले राघव चड्ढा- '2024 के लोकसभा चुनाव में BJP को हराया जा सकता है' दिया ये फॉर्मूला
Ideas of India: एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नया मैसेज, नया मैसेंजर और नया मॉडल से हराया जा सकता है.
Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राघव चड्ढा ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कईं बातें कही और बीजेपी को हराने का फॉर्मूला भी बताया. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए देश में एक नए ब्रांड, नए आइडिया की राजनीति की जरूरत है. आम आदमी पार्टी इस नए आइडिया के साथ आगे बढ़ रही है.
राघव चड्ढा ने आगे कहा, "साल 1977 में 'एक कैंडिडेट के सामने एक कैंडिडेट' के फॉर्मूले से कांग्रेस और ताकतवर इंदिरा गांधी को हराया गया था. वो चुनाव लोगों की ताकत से जीता गया. अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक कैंडिडेट के फॉर्मूले को अपनाया जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है. बीजेपी 3M से हराया जा सकता है- जिसका मतलब नया मैसेज, नया मैसेंजर और नया मॉडल है.
सीबीआई-ईडी की छापेमारी से आप नेता भयभीत नहीं: राघव चड्ढा
वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी की छापेमारी से आम आदमी पार्टी के नेता भयभीत नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि कितने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो गई. देश के कितने लोगों को पक्का मकान मिला, जिसका वादा बीजेपी ने पिछले चुनावों में किया था. उन्होंने कहा कि इस समय देश के लोगों के लिए बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा है, जो लगातार बढ़ रहा है.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर साधा मोदी सरकार पर निशाना
आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में 45 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा हो गई है. वहीं 30 सालों में महंगाई सबसे ज्यादा स्तर पर पहुंच गई है. इसके अलावा उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 के पास पहुंच चुकी है.