Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शामिल हुए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी बातचीत में सबसे पहले दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिलीं, बीजेपी की 104 सीटों पर जीत हुई. बहुमत हमें मिला. मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्य हमारे होने चाहिए, लेकिन इन्होंने ढाई महीने तक चुनाव ही नहीं होने दिए. यह दुखद है. बीजेपी वाले कुर्सी छोड़ना ही नहीं चाहते. यह जनतंत्र में गुंडागंर्दी अच्छी बात नहीं है."


साथ ही 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ को लेकर कहा कि हमारे सूत्रों को कहना है कि उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया जाएगा." उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया के घर, ऑफिस के साथ-साथ उनके गांव तक में छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया वो शख्स है, जिसने देश की आजादी के 75 सालों के बाद लोगों को यह उम्मीद दी है कि उसके बच्चों का अच्छा भविष्य हो सकता है.


दिल्ली में आज गरीबों के बच्चे डॉक्टर बन रहे हैं: सीएम केजरीवाल


दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, "आज दिल्ली के अंदर गरीबों के बच्चे डॉक्टर बन रहे हैं. इंजीनियर बन रहे हैं. वकील बन रहे हैं. ऐसे में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके जेल में डाल दोगे तो झूठे केस में फंसा के जाल में डाल दोगे तो देश कैसे तरक्की करेगा." इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि पार्टी बनाने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा, "अगर आप ईमानदारी से काम करते हैं और भगवान को समर्पित करते हैं, तो भगवान तय करते हैं कि आपकी अगला स्टेप क्या होगा."


ये भी पढ़ें- MCD Standing Committee Election: एमसीडी में हंगामे के बीच आई CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया, कहा- 'स्टैंडिंग कमेटी में...'