BJP Protest Against AAP in Delhi: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी ईडी की नई चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आप कार्यलय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भारी संख्या में बीजेपी के नेता, वर्कर्स और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने तथाकथित भ्रष्टाचार में लिप्त सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल रूपी धीमक 2015 से दिल्ली के विकास को चाट रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त सीएम केजरीवाल के कारनामों के बारे में दिल्ली की जनता को बताएं. साथ ही बीजेपी के काले करतूतों का पर्दाफाश भी करें. 


सीएम केजरीवाल का सच सामने आ गया 


दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके नेताओं में जरा भी नैतिकता है तो मदन लाल खुराना जी द्वारा 1995 में आरोप लगने पर दिखाई नैतिकता का अनुसरण करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दें. उन्होंने ईडी की नई चार्जशीट से सच सामने आ गया है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हमेशा से कहते आये हैं कि दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल भी लिप्त हैं. उन्होंने ईडी की चार्जशीट का हवाला देते हुए दावा किया ​कि आप का पूरा कुनबा 100 करोड़ के घोटाले में लिप्त है.


बीजेपी हमेशा से कहती आई है दिल्ली का सीएम भ्रष्ट है : विधूड़ी


वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी शुरू से कहती रही है कि शराब घोटाले को मुख्यमंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है. अब ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पु​ष्टि कर दी  है. बिधूड़ी ने कहा कि जब तक इस भ्रष्टाचार और घोटाले की जड़, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. 


AAP के ऑफिस में घुसने की कोशिश 


शनिवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड को पार कर आप के ऑफिस में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नई चार्जशीट पेश की थी. ताजा चार्जशीट में पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी बतौर आरोपी शामिल है. इस बात का खुलासा होने के बाद से बीजेपी नेता आक्रामक हो गए हैं. अब सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांंग कर रहे हैं. 


बता दें कि दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल द्वारा संचालित आप के खिलाफ प्रदर्शन में शनिवार को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, दिल्ली प्रदेश BJP के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा समेत कई अन्य बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. बीजेपी का आरोप है कि आप सरकार 100 करोड के शराब घोटाले में पूरी तरह से लिप्त है. राजधानी दिल्ली में जहां एमसीडी के चुनाव को लेकर आप आम आदमी पार्टी और दिल्ली बीजेपी में खींचतान जारी है, तो वहीं शराब घोटाले को लेकर भी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह से आक्रामक है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Jal Board Water Bill: डीजेबी ने दी बड़ी खुशखबरी, 10 लाख उपभोक्ता 31 मार्च तक उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, यहां करें आवेदन