Delhi News: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आप की महारैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2024 का चुनाव जीतती है तो आगे कोई चुनाव नहीं होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. पंजाब के सीएम यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेताओं ने मोदी को भारत का 'मालिक' मानना शुरू कर दिया है. अगर 140 करोड़ भारतीय इंडिया को बचाने का फैसला करते हैं, तो देश बच जाएगा.


केंद्र करे अध्यादेश वापस लेने पर विचार


दरअसल, आप ने राष्ट्रीय राजधानी में सेवा विभाग पर नियंत्रण को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली आयोजित की. महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली आप नेता व मंत्री गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. आप नेताओं ने रविवार को अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए और दिल्ली के लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देनी चाहिए.


अध्यादेश लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेगा


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से कहा कि 'महारैली' में बड़ी संख्या में आने का आग्रह किया था. पार्टी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने व्यापक प्रचार किया है, लोगों तक पहुंचे हैं और उन्हें अध्यादेश के बारे में बताया है और यह उनके दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करेगा. सीएम ने कहा कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, सब लोग अपने-अपने Phone से इस महारैली को Facebook LIVE कर दो. इस रामलीला मैदान से आज 1 Lakh TV Camera चालू होंगेसीएम अरविंद केजरीवाल की अपील पर कम से कम 1 Lakh लोग आज रामलीला मैदान में दिख रहे हैं. 20 से 30 हजार लोग रामलीला मैदान की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:  AAP Maha Rally: महारैली में क्यों शामिल हुए कपिल सिब्बल, अरविंद केजरीवाल ने पेश की सफाई, बताई ये वजह