LPG Gas Cylinder Price Hike: जहां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं इस महीने लगातार दूसरी बार कुकिंग गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक अलगे हफ्ते रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है. यानी कि दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और डोज मिलने वाली है. सूत्रों के अनुसार एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है, इस कारण एलपीजी की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं.


हालांकि कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले 6 अक्टूबर को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं जुलाई से लेकर अब तक रसोई गैस के दाम में 90 रुपये का इजाफा किया जा चुका है.


100 रुपये प्रति सिलेंडर का हो रहा नुकसान
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है. 


दिल्ली में कीमतें बढ़ने पर 900 रुपये से ऊपर का मिलेगा LPG सिलेंडर
गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है. यानी कीमतें बढ़ती हैं तो राजधानी वासियों को दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपये से ज्यादा की कीमत पर मिलेगा. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भी रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के बाद ये और ज्यादा महंगा हो जाएगा. फिलहाल ये तय नहीं हुआ है कि कीमतों मे कितना इजाफा किया जाएगा.


कब-कब बढ़े दाम
इस साल जनवरी से सरकार लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस बढ़ा रही है. जनवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जिसे फरवरी मे बढ़ाकर 719 रुपये कर दिया गया था. वहीं 15 फरवरी को कीमतें बढ़ाकर 769 रुपये कर दी गई थी. इसके बाद फिर 25 फरवरी को दाम बढ़े और एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई. मार्च में एलपीजी सिलेंडर का प्राइस 819 रुपये कर दिया गया था. 17 अगस्त 2021 को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 859 रुपये पर पहुंच गई थी. पिछले चार महीनों में अब तक रसोई गैस पर सरकार ने 90 रुपये का इजाफा किया है. 


ये भी पढ़ें


CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का सख्त रुख, पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा


UP Election 2022: Ramdas Athawale बोले- ये जरूर है पक्का, 2022 के चुनाव में  RPI देगी BSP को धक्का