Delhi: अगर आपके इलाके में है जलभराव और गाद की समस्या तो इस नंबर पर करें कॉल, MCD कर्मचारी करेंगे उसका समाधान
MCD News: दिल्ली के किसी भी इलाके में रहने वाले लोग अगर बारिश, बाढ़ का पानी या गाद की समस्या से परेशान हैं तो वो एमसीडी कर्मचारियों के सहयोग से समाधान करा सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने बाढ़ के बाद बिगड़े हालात को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयास को तेज कर दिए हैं. लोगों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने के लिए दिल्ली एमसीडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एमसीडी (MCD) से लोगों से अपील की है कि हेल्पलाइन (MCD Helpline Number) के जरिए दिल्ली की जनता अपने आसपास फैली गंदगी और जलजमाव को हटाने की सूचना एमसीडी कर्मचारियों को दे सकते हैं. एमसीडी की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि राजधानी के किसी भी इलाके में अगर बारिश, बाढ़ का पानी या गाद जमा हो गया है तो दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे.
दिल्ली एमसीडी की तरफ से डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने स्थित रिंग रोड से पानी निकालने के लिए 16 जेटिंग कम सेक्शन मशीनों और एक सुपर सकर मशीन की मदद ली जा रही है. यह मशीन यहां लगे पानी को निकालने का काम करेगा. दिल्ली के राजघाट स्थित समाधि स्थल के डूबने की चर्चा ने लोगों को हैरान कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली एमसीडी की तरफ से इस इलाके से भी पानी निकालने के लिए पोर्टेबल पंप लगाए गए हैं और राजधानी के अन्य जगहों पर भी जलजमाव को दूर करने के लिए पंप की मदद ली जा रही है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में इकट्ठा हुए कूड़ा और गंदगी को भी दूर करने के लिए एमसीडी कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई है. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों के नालों में मौजूद गाद को भी उठाने के काम में तेजी लाने का काम जारी है.
बीमारी रोकथाम के लिए फॉगिंग पर जोर
दिल्ली में आई बाढ़ संकट के बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारियों से रोकथाम के लिए हर संभव उपाय अपनाने के दिशा निर्देश दिए हैं. दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव, फॉगिंग और लोगों को जागरूक करने के लिए अब दिल्ली एमसीडी ने कमर कस ली है. दिल्ली एमसीडी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर, इलाके में फैली गंदगी को हटाने के लिए कॉल किया जा सकता है. समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली के नागरिकों को इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहायता प्राप्त होगी और बाढ़ राहत की दिशा में हर संभव कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Floods News: मंत्री आतिशी ने क्यों की राहत कैंपों में रहने वाले लोगों से अभी घर न जाने की अपील, जानें डिटेल