Delhi News: सावधान! अगर आप राजधानी दिल्ली और NCR में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. कहीं आपके मोबाइल पर भी ये मैसेज न आ जाए कि प्रिय ग्राहक आज रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर बिजली विभाग द्वारा आपकी बिजली काट दी जाएगी. ऐसा इसलिए कि आपके द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है. अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो तत्काल बिजली भुगतान करने के लिए बिजली अधिकारी से संपर्क करें. संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर और भुगतान करने के लिए वेबसाइट लिंक तो नहीं आया है. अगर आया है तो abp live एबीपी लाइव की टीम आपको पहले भी अगाह कर कर चुका है और अब भी अगाह कर रहा है, कृप्या इस मैसेज को इग्नोर कर दें बिजली बिल भुगतान करना आपके लिए हो सकता है नुकसानदेह. 


दरअसल, साइबर ठंग तरह-तरह के नए हथकंडे अपना लोगों के दिनचर्या और घरेलू कार्य से जुड़े मामलों पर साइबर अटैक कर, उनके अकॉउंट से पैसा निकाल उन्हें चूना लगा रहे हैं.लोगों के आम जीवन में बिजली बिल, पानी बिल घर के मुख्य और जरूरी कार्यों में से एक है. बिल भुगतान करने में कई बार लापरवाही हो जाती है. लोग कई बार बिल समय पर नही भर पाते हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है "प्रिय ग्राहक आज रात्रि 9:30 बजे बिजली कार्यालय द्वारा आपकी बिजली काट दी जाएगी. क्योंकि आपके द्वारा बिजली बिल का भुगतान नही हुआ है. तुरंत भुगतान करने या बिजली अधिकारी से संपर्क करें". तो इसे देख आप घबरायें नहीं. ये मैसेज आपके बिजली विभाग से नहीं बल्कि साइबर ठग द्वारा आपको भ्रमित करने के लिए भेजा गया है. अगर आपने बिजली कट जाने के डर से इस नंबर पर कॉल किया या दिए गए वेबसाइट लिंक पर क्लिक किया तो आप बिजली बिल का भुगतान करने के बदले अपने बैंक खाते में रखे हजारों लाखों रुपये को गवा देंगे. 


abp live करता आया है ग्राहकों को आगाह


abp live की टीम द्वारा लगातार अगाह करने के बाद भी लोगों ने इस मैसेज को देख घबराहट में बिजली कटने के डर से साइबर ठग द्वारा दिए गए नंबर या वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर लाखों रुपये गवा दिए. ताज़ा मामला राजधानी दिल्ली के उपनगरी द्वारका सेक्टर 6 इलाके में देखने में आया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके थाने में पीड़ित नरेंद्र प्रसाद द्वारा थाने के शिकायत दर्ज करवाया गया है कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था. मैसेज में लिखा था उनका बिजली का बिल बाकाया है. रुपये जमा न करने पर बिजली कट जाएगी. मैसेज के नीचे एक लिंक दिया हुआ था. जिससे क्लिक करते ही उनके अकाउंट से 04 लाख रुपये कट गए. पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सायबर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर 22 नवंबर को केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


खाते से गंवाए 5 लाख रुपये


ऐसा ही एक और मामला सामने आया था शाहदरा के ईस्ट अर्जुन नगर में जहां ठगों ने एक डॉक्टर एमएम गोविल को बीते अगस्त के महीने में उनकी बिजली काटे जाने का मैसेज भेजा था. जब वो आराम से एसी कमरे में बैठ कर उस वक्त की उमस भरी गर्मी से राहत पा रहे थे. इस पर उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया. इसके बाद ठगों ने उन्हें एक लिंक भेज कर एप डाऊनलोड करवाया और उनके खाते से साढ़े 05 लाख से ज्यादा रुपये उड़ा दिए.


BSES नहीं भेजता इस तरह का मैसेज


BSES के एक रिटायर्ड अधिकारी के अनुसार कभी भी बिजली विभाग से इस तरह का मैसज उपभोक्ता को नहीं भेजता है.आप ऐसे मैसेज के आने पर पहले अपने नजदीकी सेंटर से या कस्टमर केयर से कॉल कर जानकारी लें. लापरवाही की तो आपको ऐसे ठगों के झांसे में आने से कोई नहीं बचा सकता. साथ ही बिजली विभाग को अपने उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर ऐसे साइबर ठगों से बचने के लिए MSG के द्वारा या अन्य तरह से जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि किसी की भी गाढ़ी मेहनत की कमाई यू बर्बाद न हो.


Cab Aggregator Scheme: एप अधारित इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाला दिल्ली बना देश का पहला राज्य, नियमों के उल्लंघन पर 1 लाख तक का भरना होगा जुर्माना


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply