Delhi News: अब दिल्ली में मैसेज के जरिए टो वाहनों की जानकारी मिलेगी. दिल्ली में वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज से पता चलेगा कि आपके वाहन को कहां उठाकर ले जाया जा रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने टो अवे एप्लीकेशन बनाई है जिसके साथ ही ई-चालान मशीन एप्लीकेशन को अपग्रेड किया गया है.
दरअसल ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन को टो (उठाकर) करके ले जाती है तो अब आपको जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए इसी सप्ताह से एक नई व्यवस्था को बड़े पैमाने पर लागू कर दिया गया है. अब दिल्ली ट्रैफिक वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बताएगी कि आपके वाहन को कहां उठाकर ले जाया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने टो अवे एप्लीकेशन बनाई है. इसके साथ ही ई-चालान मशीन एप्लीकेशन को अपग्रेड किया गया है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस सिस्टम को ट्रायल के तौर पर एक दिसंबर, 2021 को लागू किया गया था. इसमें मैसेज भेजकर बताया जाता है कि आपके वाहन को इस जगह पर रखा गया है यानी पुलिस लोकेशन भेजती है. गलत पार्किंग में खड़े आपके वाहन को ट्रैफिक पुलिस उठाएगी तो वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता देगी कि आपके वाहन को कहां से उठाया जा रहा है और कहां ले जाया जा रहा है.