दिल्ली में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
IFS Jitendra Rawat News: दिल्ली में चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें एक अधिकारी के खुदकुशी करने की जानकारी मिली.

Delhi Suicide News: दिल्ली में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है. वह उत्तराखंड के रहने वाले थे. जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. वह कुछ समय से अवसाद से ग्रस्त थे. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने शुक्रवार सुबह 6 बजे बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. वह चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहा करते थे. जब यह घटना हुई उस वक्त केवल उनकी मां ही घर पर थीं. वह बिल्डिंग की छत पर गए और वहां से कूद गए.
#UPDATE | IFS Officer alleged suicide | No suicide note has been found. He was troubled for the past few days: Delhi Police source
— ANI (@ANI) March 7, 2025
देहरादून में रहता है कि परिवार
जितेंद्र रावत की पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं. आईएफएस अधिकारी डिप्रेशन से ग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि उन्हें अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में अभी विदेश मंत्रालय की ओऱ से कोई बयान नहीं आया है.
उधर, दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''मृतक की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है. उनकी उम्र 35 से 40 साल के बीच थी. हमने मामले में जांच शुरू कर दी है.''
ये भी पढ़ें- Aurangzeb Row: 'उनमें हिम्मत है तो अखिलेश यादव से...', आदित्य ठाकरे के बयान पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
