दिल्ली एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए खुशखबरी, 2 मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा
Delhi Metro News: दिल्ली से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को भीड़ और समय बचाने के लिए नया प्लान तैयार किया. इसका पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.
Delhi News Today: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत मेट्रो यात्रा को और भी उपयोगी बनाने के उद्देश्य से अपने दो मेट्रो स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए चेकइन और लगेज ड्रॉप की सुविधा की शुरुआत की है.
डीएमआरसी की इस खास पहल से अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों को चेकइन और लगेज ड्रॉप करने के लिए लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा. डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर जून महीने के पहले सप्ताह में ट्रायल के रूप में इस सुविधा की शुरुआत की थी. जिसे अब स्थायी तौर पर शुरू कर दिया गया है.
दो एयरलाइंस के यात्रियों को होगा फायदा
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के सहयोग से इस सुविधा की शुरुआत की है. वर्तमान में इन्हीं दोनों एयरलाइंस पर चेक इन और लगेज ड्रॉप की सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है.
अन्य एयरलाइन से भी डीएमआरसी की बात चल रही है. उनके साथ तालमेल बनते ही अन्य एयरलाइंस के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी. जिससे यात्रियों के समय की बचत और उनकी यात्रा आसान होगी.
यात्रियों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, इससे पहले तक केवल घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए ही इस सुविधा को मुहैया कराया जा रहा था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय उड़ान के यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस नई सेवा को लेकर यात्रियों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
उन्होंने कहा कि अब कई अंतर्राष्ट्रीय यात्री इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से चेक-इन कर रहे हैं. जिससे एयरपोर्ट पर चेकइन के लिए लगने वाले समय के बचत के साथ उन्हें लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल रहा है. वहीं, मेट्रो की सहायता से वे महज 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं.
मेट्रो स्टेशन से फ्लाइट में भेज दिया जाता है लगेज
एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन के लिए शुरू की गई नई दिल्ली और शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर सुविधा से यात्री न केवल इन इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन कर पा रहे हैं, बल्कि अपने लगेज भी जमा करवा पा रहे हैं. उनके लगेज को यहीं से एडवांस्ड ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए सुरक्षित तरीके से सीधे उनके एयरक्राफ्ट तक पहुंचा दिया जाता है.
चेकइन के लिए क्या है टाइमिंग?
मेट्रो स्टेशन पर इंटरनेशनल चेक-इन की सुविधा का लाभ एयर इंडिया के यात्री सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच और विस्तारा एयरलाइंस के यात्री सुबह 6 से रात 8 बजे के बीच उठा सकेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ान के अधिकतम 4 घंटे और न्यूनतम 3 घंटे पहले तक चेकइन कर सकेंगे, जबकि घरेलू उड़ान के लिए अधिकतम 12 घंटे और न्यूनतम 2 घंटों का समय निर्धारित किया गया है.
यहां कर सकेंगे यात्री चेकइन
दयाल ने बताया कि एयरपोर्ट लाइन के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेकइन काउंटर स्टेशन के कोनकोर्स लेवल पर बनाए गए हैं. वहीं, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के चेकइन काउंटर कोनकोर्स लेवल पर वीएफएस ग्लोबल ऑफिस के बगल में बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi: फेल होने पर बच्चे बीच में ना छोड़ दें पढ़ाई, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने की यह बड़ी पहल