IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए खोली विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं बदलाव
IGNOU December TEE Exam Centre Window Opened: इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2021 के लिए एग्जाम सेंटर चेंज करने की विंडो खोल दी है. इस तारीख तक करें बदलाव.
![IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए खोली विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं बदलाव IGNOU December TEE 2021 Exam Centre Change Window Opened make changes at ignou.ac.in before 02 january 2022 IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए खोली विंडो, इस तारीख तक कर सकते हैं बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/7f72363c66cd6fa9520c382ffeebbaf6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने दिंसबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2021 के लिए एग्जाम सेंटर चेंज करने की विंडो खोल दी है. अगर आपने भी दिसंबर टीईई के लिए आवेदन किया हो और एग्जाम सेंटर में बदलाव करना चाहते हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ignou.ac.in
ये भी जान लें कि ये सुविधा एक सीमित समय के लिए ही दी जा रही है. अंतिम तारीख निकलने के बाद एग्जाम सेंटर में बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
ये कैंडिडेट नहीं कर सकते अप्लाई –
इग्नू ने अपने नोटिस में साफ कहा है कि एग्जाम सेंटर बदलने की गुजारिश केवल दूसरे शहर के कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं. अपने ही शहर में एग्जाम सेंटर चेंज करने की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही ये भी ध्यान रहे कि एग्जाम सेंटर चेंज करने की रिक्वेस्ट केवल एक ही बार स्वीकार की जाएगी और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से स्वीकार की जाएगी. किसी और माध्यम से की गई केंद्र बदलने की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन –
- एग्जाम सेंटर बदलने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो IGNOU December TEE Exam 2021 Exam Centre.
- इस पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- अब एग्जाम सेंटर बदलें और फिर सबमिट का बटन दबा दें.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- इसका प्रिंट भविष्य के लिए निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)