IGNOU July Session 2022: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की डेट, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
IGNOU: री-रजिस्ट्रेशन डेट 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in चेक कर सकते हैं.
New Delhi: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने इग्नू जुलाई सत्र 2022 की री-रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ा दिया है. री-रजिस्ट्रेशन डेट 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in चेक कर सकते हैं और वेबसाइट पर जाकर नए सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. वे अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं और जुलाई 2022 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
IGNOU July Session 2022: उम्मीदवार इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
- इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
- लॉग इन डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरकर, आवेदन की फीस जमा करें.
- फॉर्म भरने और फीस जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद भविष्य में इस्तेमाल के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
ध्यान रहे, यदि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेज अपडेट नहीं हो रहा है तो तुरंत की तुरंत दोबारा पेमेंट ना करें. एक दिन का इंतजार करें, और अगले दिन पेमेंट स्टेटस चेक करने के बाद ही कुछ निर्णय लें. यदि आप एक ही आवेदन के लिए गलती से दो बार फीस जमा कर देते हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको एक पेमेंट रिफंड कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
यह भी पढ़ें:
IGNOU Admissions 2022: एआईसीटीई ने दी इग्नू के इन कोर्स को मान्यता, जानें कब से ले सकेंगे एडमिशन