इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने दिंसबर टर्म एंड एग्जामिनेशन, टीईई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक इग्नू के दिसंबर टीईई एग्जाम के लिए आवेदन न कर पाएं हों वे अब ऐसा कर सकते हैं. अब दिसंबर टीईई परीक्षा के लिए कल यानी 23 दिसंबर 2021 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस बार इग्नू ने तारीखें आगे बढ़ाने का कारण साफ नहीं किया है लेकिन इस बारे में एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में तारीखें आगे बढ़ाने से लेकर लेट फीस के साथ आवेदन करने तक सारी जानकारियां दी हुई हैं. इस बारे में डिटेल्ड इंफॉर्मेशन पाने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ignou.ac.in
बिना लेट फीस के भर सकते हैं कल तक फॉर्म –
इग्नू ने नोटिस में साफ कहा है कि कल यानी 23 दिसंबर तक दिसंबर टीईई के लिए फॉर्म बिना लेट फीस के भर सकते हैं. हालांकि जो कैंडिडेट कल तक आवेदन नहीं कर सकते वे लेट फीस के साथ 31 दिसंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. दिंसबर टीईई के लिए लेट फीस के साथ अप्लाई करने की सुविधा 24 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक मिलेगी. लेट फीस के बारे में जानने के लिए यहां दिया नोटिस देखें.
इनकी होगी फीस वापस –
वे कैंडिडेट्स जो पहले ही इस परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन कर चुके हैं उन्हें उनकी लेट फीस वापस की जाएगी. दरअसल अब इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है इसलिए जो कैंडिडेट पहले ही लेट फीस जमा कर चुके हैं उसे लौटाया जाएगा.
गौरतलब है कि इसके पहले भी दो बार दिसंबर टीईई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ चुकी है. पहले ये तारीख 15 दिसंबर थी जो बाद में 19 दिसंबर हुई और अब 23 दिसंबर कर दी गई है. जल्दी आवेदन कर दें क्योंकि अब अंतिम तारीख आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें: