IGNOU January 2022 Session Admission: इग्नू ने जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख फिर बढ़ाई, पढ़िए डिटेल्स
IGNOU January 2022 Session Re-registration date extended: इग्नू ने जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख फिर आगे बढ़ा दी है. यहां जानें नई तारीखें.
इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2022 सेशन के लिए विभिन्न कोर्सस में री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है. अगर किसी वजह से आप अब तक इग्नू के कोर्सेस के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकरी के अनुसार अब इग्नू के बहुत से पीजी और यूजी कोर्सेस में जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है. यानी इस महीने के अंत तक आप अप्लाई कर सकते हैं. इस बारे में इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस दिया हुआ है.
इन कोर्सेस में एडमिशन के विषय में जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए आपको इंद्रा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - ignou.ac.in
इन प्रोग्राम्स के लिए कर सकते हैं आवेदन -
इग्नू ने ये सुविधा यूजी और पीजी के बहुत से ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम्स में री-रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दी है. दोनों ही कोर्सेस में आवेदन का तरीका अलग है जिसके बारे में नीचे डिटेल में जानकारी पायी जा सकती है. यहां से करें आवेदन.
ऐसे करें आवेदन –
- आवेदन के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- वे कैंडिडेट्स जो ओडीएल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.
- यहां पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें.
- अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
- कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें 200 रुपए का शुल्क देना होगा जो वापस नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स