IGNOU January 2022 Session Registration Date Extended: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन (IGNOU January Registrations 2022) कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है. यहां आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है. इसलिए अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकरी के अनुसार अब इग्नू के ओपेन और डिस्टेंस मोड प्रोग्राम्स में जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 05 मार्च 2022 कर दी गई है. इस बारे में इग्नू ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी.


इस वेबसाइट पर करें अप्लाई -  


एडमिशन के विषय में जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए आपको इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - ignou.ac.in



ऐसे करें आवेदन –



  • आवेदन के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.

  • वे कैंडिडेट्स जो ओडीएल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.

  • यहां पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.

  • अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें.

  • अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

  • बता दें कि इग्नू के जनवरी सेशन में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Jammu & Kashmir Job Alert: जम्मू-कश्मीर में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2700 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


KVS Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में एडमिशन के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म