(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU July Admissions 2021: इग्नू ने जुलाई 2021 सेशन में एडमिशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2021 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. आधिकारिक वेबसाइट से करें अप्लाई.
IGNOU July Admissions 2021: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2021 सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स 31 अक्टूबर 2021 तक ओडीएल और यूजी/पीजी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – ignouadmission.samarth.edu.in
ऐसे करें आवेदन –
इग्नू के विभिन्न कोर्सेस में आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ac.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Links for Online Admission Portal July 2021 Session for all the Programmes (Except Certiicate) is extended till October 31, 2021’.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- ओडीएल कोर्सेस के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा – samarth.edu.in
- ऑनलाइन कोर्सेस के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा – samarth.edu
- कोर्स के हिसाब से खुद को रजिस्टर कराएं और दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भर दें.
अन्य जरूरी जानकारियां –
इन एडमिशंस के विषय में दिए नोटिस के अनुसार किसी विशेष एडमिशन साइकिल में आरक्षित श्रेणी को फीस से छूट केवल एक प्रोग्राम के लिए दी जाएगी. अगर कोई कैंडिडेट एक से ज्यादा प्रोग्राम के लिए फीस में छूट का फॉर्म भरता है तो उसका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन फीस -
कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि जब वे आवेदन करेंगे तो प्रोग्राम की तय फीस के अलावा उन्हें 200 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है और कुछ खास मौकों को छोड़कर किसी भी कंडीशन में वापस नहीं होगी. किसी भी प्रकार के आवेदन के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन के संबंध में सभी डिटेल्स हासिल कर लें, उसके बाद ही अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें:
UPSESSB TGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज
UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई