IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए एसाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाई, यहां जानें नई तारीख
IGNOU December TEE 2021-22: इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए एसाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. यहां जानें नई तारीख.
इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने दिंसबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2021 के लिए एसाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक एसाइनमेंट जमा न कर पाएं हो वे इस बढ़ी हुई तारीख तक प्रोजेक्ट जमा कर सकते हैं. इग्नू द्वारा जारी नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब दिसंबर टर्म एंड परीक्षाओं के लिए एसाइनमेंट 05 फरवरी 2022 तक जमा किए जा सकते हैं.
इस बाबत जारी नोटिस को देखने के लिए आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ignou.ac.in
क्या लिखा है नोटिस में –
इग्नू द्वारा जारी नोटिस में दी कहा गया है कि, ‘सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर 2021 के लिए एसाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है’.
दिसंबर टीईई के सभी प्रोग्राम्स के लिए ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन सबमिशन और एसाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स, इंटर्नशिप, फील्ड-वर्क जर्नल, डेजेरटेशन आदि सभी प्रकार के प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
परीक्षाएं भी आगे बढ़ चुकी हैं –
इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षाएं जोकि 20 जनवरी से 23 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होनी थी को आगे बढ़ाने की घोषणा 06 जनवरी 2022 के दिन कर दी थी. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण फैलते इंफेक्शन को देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया था. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: