IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा 2021 की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो दिसंबर एंड में टर्म एंड एग्जामिनेशन देने वाले हों, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ignou.ac.in
इस तारीख से संभावित हैं एग्जाम –
ऑफीशियल शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं 20 जनवरी 2022 से शुरू होंगी और करीब एक महीने के बाद 22 फरवरी 2022 को खत्म होंगी. किस विषय की परीक्षा कब है इसका शेड्यूल डिटेल में देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
दिसंबर 2021 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन का पोर्टल भी कुछ ही समय में खुलने की संभावना जतायी जा रही है. एक बार पोर्टल खुलते ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें दिसंबर टीईई 2021 की डेटशीट –
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, IGNOU December TEE 2021 Datesheet. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस पेज पर एक पीडीएफ दिखेगी जिस पर परीक्षा की तारीखें दी होंगी.
- यहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें और इसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
- अगर डेटशीट में किसी प्रकार की समस्या महसूस हो या किन्हीं दो विषयों से भरे गए फॉर्म की तारीखें आपस में क्लैश कर रही हो तो इस बाबत इग्नू को ईमेल लिखकर मदद के लिए कहें.
- ईमेल करने के लिए आपको इस एड्रेस का प्रयोग करना है – datesheet@ignou.ac.in
- विस्तार से जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
UPSESSB TGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज
UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई