IGNOU January 2022 Session: इग्नू के जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई
IGNOU January 2022 Session Re-registration Last Date Today: इग्नू के जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज है. अब तक न किया हो तो अब कर दें आवेदन.
![IGNOU January 2022 Session: इग्नू के जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई IGNOU January 2022 session re-registration last date today apply online at ignouadmission.samarth.edu.in IGNOU January 2022 Session: इग्नू के जनवरी सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/57dac7e16d7dd5f498c72f8210afdcfb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IGNOU January 2022 Session Re-registration Last Date is Today: इंद्रा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) के जनवरी 2022 सेशन (January 2022 Session) के लिए री-रजिस्ट्रेशन (Re-registration) कराने की अंतिम तारीख आज यानी 10 फरवरी है. आज के बाद इग्नू (IGNOU) के विभिन्न ओडीएल (ODL) और ऑनलाइन कोर्सेस के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. अगर किसी वजह से आप अब तक आवेदन न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. चूंकि अंतिम तारीख कई बार आगे बढ़ चुकी है तो संभव है अब ऐसा न हो.
ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन –
इग्नू के कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. अंडरग्रेजुएट (Undergraduate) और पोस्टग्रेजुएट (Postgraduate) कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके लिए ओडिएल प्रोगाम्स के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है - ignouadmission.samarth.edu.in
वहीं ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - ignouiop.samarth.edu.in
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- जिस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है उसे सेलेक्ट करें और उससे संबंधित वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें.
- वेबसाइट पर पहुंचकर पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें.
- अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
- आवेदन पूरा हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास जरूर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.
- इस डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)