इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की आज अंतिम तारीख है. अगर किसी कारण से आप अभी तक आवेदन न कर पाए हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. चूंकि जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख पहले भी आगे बढ़ाई जा चुकी है इसलिए संभावना कम है कि फिर से ऐसा है. इसलिए मौके का फायदा उठाते हुए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ignou.ac.in
ऐसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि आप जैसा कोर्स चुनते हैं उस अनुसार ही आपको अलग-अलग वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा.
- किसी भी विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- वे कैंडिडेट्स जो ओडीएल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- जबकि ऑनलाइन प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को samarth.edu.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इन वेबसाइट्स पर जाकर या तो लॉगइन करें या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें. हार्डकॉपी अपने पास रख लें ये भविष्य में काम आ सकती है.
- ये भी ध्यान रहे कि इस समय जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा. यहां से भरें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: