IGNOU January Admissions: इग्नू जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई तारीख
IGNOU January 2022 Admission: इग्नू ने जनवरी 2022 सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. यहां जानें क्या है नई तारीख.
IGNOU January 2022 Session Admission Last Date Extended: इग्नू (IGNOU) के जनवरी सेशन में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) फिर से एक मौका दे रही है. अगर किसी कारण से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है. बता दें कि ये तारीख पहले भी कई बार आगे बढ़ चुकी है. ये पांचवीं बार है जब लास्ट डेट आगे बढ़ी है. अब 25 मार्च 2022 तक इग्नू के जनवरी सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर करें अप्लाई –
इस मौके का फायदा उठाएं और किसी कारण से अगर अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर दें. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको ignou.ac.in पर जाना होगा.
ये भी जान लें कि ये लास्ट डेट, सर्टिफिकेट, सेमेस्टर और मेरिट पर आधारित प्रोग्राम्स के लिए आगे नहीं बढ़ी है.
क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार पीजी और यूजी प्रोग्राम दोनों के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही जनवरी 2022 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. दोनों ही केसेस में अब कैंडिडेट 25 मार्च 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: