इग्नू ने जुलाई 2021 सेशन में यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. ताजा जानकारी के अनुसार अब इग्नू के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में आवेदन के लिए 12 दिसंबर 2021 तक अप्लाई किया जा सकता है. ये भी याद रहे कि ये सुविधा केवल अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए है लेकिन इसमें सेमेस्टर एग्जाम्स शामिल नहीं हैं. सेमेस्टर एग्जाम्स के लिए इस सुविधा के अंतर्गत आवेदन नहीं किया जा सकता. आवेदन करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - ignou.ac.in
इस बारे में जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें कहा गया है, ‘आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (केवल स्नातक और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के लिए, सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) 12 दिसंबर 21 तक बढ़ा दी गई है.’ इग्नू ने इस बाबत लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है. ये भी ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं.
ऐसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- वहां बहुत सारे लिंक दिए होंगे, जिस पर आवेदन करना है. उस पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें.
- अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
अन्य जरूरी जानकारियां –
वे कैंडिडेट्स जो ओडीएल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignouadmissions.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.
कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें 200 रुपए का शुल्क देना होगा जो वापस नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: