(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IGNOU July Admissions 2022: इग्नू ने जुलाई सेशन के लिए फ्रेश और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, ये है नई लास्ट डेट
IGNOU July Admissions 2022 Last Date: इग्नू के जुलाई सेशन 2022 में एडमिशन लेने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
IGNOU July Admissions 2022 Fresh & Re-Registration Last Date Extended: इग्नू (IGNOU) ने जुलाई 2022 सेशन (IGNOU July 2022 Session) में एडमिशन (IGNOU Admissions 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) द्वारा फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU Fres Admission & Re-Registrations 2022) की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक अब इग्नू के फ्रेश और री-रजिस्ट्रेशन के लिए 09 सितंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2022 थी.
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई –
वे कैंडिडेट्स जो इग्नू के इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की इन दोनों आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in
क्या किया इग्नू ने ट्वीट –
इस बाबत इग्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जुलाई 2022 सत्र के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 9 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.’ वे कैंडिडेट्स जो इग्नू के फ्रेश और री-रजिस्ट्रेशन 2022 के तहत विभिन्न कोर्सेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे अब इस बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे भरें रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- वहां बहुत सारे लिंक दिए होंगे, जिस पर आवेदन करना है. उस पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें. फीस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से भरें.
- अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
परीक्षा तारीखें –
इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई से शुरू हो गई है और 5 सितंबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय ने 24 अगस्त से इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा परिणाम घोषित करना शुरू कर दिया है. इग्नू ने 24 अगस्त को जून टीईई 2022 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट भी जारी की है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI