IGNOU January 2022 Admissions: फीस पेमेंट को लेकर इग्नू ने जारी किया ये जरूरी नोटिस, जानें क्या हैं निर्देश
IGNOU January Session Admissions 2022: इग्नू ने जनवरी 2022 सेशन की फीस के पेमेंट को लेकर एक जरूरी नोटिस वेबसाइट पर रिलीज किया है. जानें क्या लिखा है नोटिस में.
इग्नू ने जनवरी 2022 सेशन को लेकर एक जरूरी नोटिस वेबसाइट पर रिलीज किया है. ये नोटिस फीस वापसी को लेकर है और एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 में न्यू एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की मांग करने वाले सभी एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की एडमिशन साइकिल को बढ़ा दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एक्सटेंशन का फायदा उठाना चाहते हों, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ignou.ac.in
क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ एससी/एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए उल्लेखित एकेडमिक प्रोग्राम्स के लिए बढ़ाया गया है. वे एससी/एससटी कैंडिडेट्स जो फ्रेश एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा.
यही नहीं जनवरी 2022 सेशन के फ्रेश एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स के पैरेंट्स अथवा गार्जियन की इनकम सभी सोर्सेस से मिलाकर साल के ढ़ाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. एडमिशन के समय इस बाबत जमा किया गया सर्टिफिकेट समर्थ सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किया गया हो ये भी जरूरी है.
कौन नहीं उठा सकता लाभ –
ये भी समझ लें कि यह योजना मॉड्यूलर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए उपलब्ध नहीं है, जो डिग्री प्रोग्राम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो री-रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उन्हें योजना का लाभ मिलेगा केवल बताए गए कोर्सेस के लिए. इस संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या ये नोटिस भी पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: