IGNOU To Launch New Course In Bhojpuri: इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भोजपुरी सब्जेक्ट के कोर्स (IGNOU Bhojpuri Course) को शुरू करने के काम में तेजी ला दी है. जल्द ही इग्नू से भोजपुरी भाषा में कोर्स किया जा सकेगा. इग्नू को पोर्टल (IGNOU Portal) पर दिए बहुत सारे कोर्सों के नाम में भोजपुरी का नाम भी जुड़ने वाला है. यूनिवर्सिटी ने इस बाबत तैयारियां तो काफी पहले शुरू कर दी थी अब इन तैयारियों में और तेजी आ गई है. फिलहाल इस विषय के लिए सामग्री तैयार होने का काम चल रहा है.


कोर्स का मैटिरियल हो रहा है तैयार –
इस बारे में पटना के रीजनल डायरेक्टर अभिलाष नायक का कहना है कि भोजपुरी विषय के लिए मैटीरियल तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. ये मैटीरियल मॉडल इंडियन लैंग्वेजस यानी एमआईएल (MIL) के लिए है. इससे ये फायदा होगा कि छात्र छात्राएं अन्य विषयों के साथ ही भोजपुरी विषय की भी पढ़ाई कर सकेंगे.


इस सिस्टम के तहत अपनायी प्रक्रिया –
च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम यानी सीबीसीएस (CBCS) के तरह ये प्रक्रिया अपनायी जा रही है. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि भोजपुरी भाषा का मैटीरियल तैयार करने की जिम्मेदारी गोरखपुर के एक टीचर को दी गई थी. मैटीरियल तैयार हो गया है और अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


क्या है आगे की प्रक्रिया –
भोजपुरी भाषा के तैयार मैटिरियल में किसी प्रकार की कोई गलती न हो या अगर कहीं सुधार की गुंजाइश हो तो ये देखने के लिए इस मैटीरियल को दूसरे एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. इसके लिए चुना गया है वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. दिवाकर पांडेय को. यहां से मैटीरियल मिलने के बाद आगे का प्रॉसेस शुरू होगा.


ये कोर्स भी शुरू होगा –
इतना ही नहीं स्नातक स्तर पर ऑनर्स के लिए भी कोर्स शुरू करने की पहल की जाएगी. इसके लिए अभी इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से आज्ञा लिए जाना बाकी है. पटना रीजनल से इसके लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा. कुल मिलाकर इग्नू से जल्द ही भोजपुरी भाषा की पढ़ाई शुरू होगी.


ये भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स इस तारीख के पहले करें अप्लाई


DU UG Admissions 2022: शुरू होने वाला है डीयू में एडमिशन का दूसरा चरण, अधिकतम कॉलेज और कोर्सेस का करें चयन, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI