IIT Delhi Director Rangan Banerjee Assumed Office: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) के प्रोफेसर रंगन बनर्जी का नाम कुछ दिनों पहले आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi Director) के नए डायरेक्टर के रूप में घोषित हुआ था. प्रोफेसर बनर्जी (Professor Rangan Banerjee) ने आज से आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के नये निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने प्रोफेसर डॉक्टर रामगोपाल राव (Professor Dr Ramgopal Rao) की जगह ये स्थान लिया है.


दोनों ही डायरेक्टर हैं आईआईटी बॉम्बे से –


आईआईटी दिल्ली के वर्तमान डायरेक्टर रंगन बनर्जी और आज ही पद से मुक्त हुए प्रोफेसर रामगोपाल राव दोनों ही आईआईटी बॉम्बे के हैं. निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, प्रोफेसर बनर्जी ने आईआईटी बॉम्बे में ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में फोर्ब्स मार्शल चेयर प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है.


आईआईटी बॉम्बे से पढ़े भी हैं प्रोफेसर बनर्जी –


आईआईटी दिल्ली के नए निदेशक प्रोफेसर बनर्जी ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की है. पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर रंगन यहीं पढ़ा रहे थे. वे यहां के इंजीनियरिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट में फोर्ब्स मार्शल चेयर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे जब उनका चुनाव आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर के रूप में हुआ.



क्या कहना है प्रोफेसर रंगन बनर्जी का –


प्रोफेसर बनर्जी ने निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कहा - “आईआईटी दिल्ली देश के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है जो अपने शोध और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. मुझे आईआईटी दिल्ली की टीम की उत्कृष्टता और सामाजिक प्रभाव की यात्रा में नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है.”


यह भी पढ़ें:


JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला 


CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ में बारहवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख