इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को आईआईटी दिल्ली का नया डायरेक्टर घोषित कर दिया गया है. जल्दी ही प्रोफेसर बनर्जी पद भार संभालेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली के डायरेक्टर पद के लिए और भी उम्मीदवार थे जिन्हें पीछे छोड़कर प्रोफेसर बनर्जी ने यह जगह हासिल की है. आईआईटी बॉम्बे में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रंगन बनर्जी को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त माना गया.
इस बाबत आईआईटी दिल्ली के मौजूदा डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने ट्वीट किया कि, ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईआईटी बॉम्बे के ऊर्जा विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को आईआईटी दिल्ली के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रो. बनर्जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.’
आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हैं प्रोफेसर बनर्जी –
आईआईटी दिल्ली के नए निदेशक प्रोफेसर बनर्जी ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की है. पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर रंगन यहीं पढ़ा रहे थे. वे यहां के इंजीनियरिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट में फोर्ब्स मार्शल चेयर प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर के पद पर कई सालों काम करने के बाद अब वे निदेशक बन गए हैं.
और कौन से तीन सदस्य थे दौड़ में –
आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर पद के लिए सर्च कम सेलेक्शन कमेटी ने पिछली सितंबर को तीन लोगों के नामों पर विचार किया था. इनमें से एक थे जेएनयू के वाइस चांसलर जगदेश कुमार, दूसरे आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संतोष कपूरिया और तीसरे आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर रंगन बनर्जी. इन तीनों में से प्रोफेसर रंगन बनर्जी का चुनाव फाइनल हुआ है. जल्द ही प्रोफेसर बनर्जी पदभार संभालेंगे.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका