(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में दो नए ऐकेडमिक कॉम्प्लेक्स का PM मोदी ने किया शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं
IIT Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली के नवनिर्मित दोनों एकेडमिक कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. इन दोनों बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स को 260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
Delhi: आईआईटी (IIT) दिल्ली के हौज खास परिसर में एकेडमिक कॉम्प्लेक्स ईस्ट और एकेडमिक कॉम्प्लेक्स वेस्ट के निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद उसका विधिवत उद्घाटन हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित दोनों एकेडमिक कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. आईआईटी दिल्ली के इतिहास में अनुसंधान और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी एकल निर्माण गतिविधि है.
इस मौके पर संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, बीओजी सदस्यों, बिल्डिंग एंड वर्क्स कमेटी (बीडब्ल्यूसी) के सदस्य, संकाय, कर्मचारी और संस्थान के छात्र भी मौजूद रहे. इन दोनों बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स को 260 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है, जो 60 हजार वर्ग मीटर से अधिक के प्लिंथ क्षेत्र के साथ परिसर में मौजूदा शैक्षणिक क्षेत्र के अतिरिक्त बनाया गया है.
निदेशक प्रोफेसर ने किया आभार व्यक्त
इन दोनों एकेडमिक कॉम्प्लेक्स में 200 फैकल्टी ऑफिस, 10 कमिटी रूम, 13 कॉन्फ्रेंस रूम समेत फैकल्टी लाउंज और डिपार्टमेंटल लाईब्रेरी जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. पीएम मोदी की ओर से नवनिर्मित एकेडमिक कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा आज जिन दो शैक्षणिक परिसरों का उद्घाटन किया गया है, वे परिसर में मौजूदा शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करेंगे. संस्थान संकाय और छात्रों द्वारा किए गए अत्याधुनिक शोध के लिए जाना जाता है. इन दो शैक्षणिक ब्लॉकों में नई शोध सुविधाएं हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेंगी.”
20 से अधिक ऐकेडमिक यूनिट को किया जाएगा होस्ट
रंगन बनर्जी ने बताया कि ईस्ट और वेस्ट कॉम्प्लेक्स संस्थान की 20 से अधिक ऐकेडमिक यूनिट को होस्ट करेगा, जिनमें स्कूल ऑफ एआई, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, डिजाइन विभाग, कपड़ा और फाइबर विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, गणित विभाग, ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, जैविक विज्ञान स्कूल, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, ऑटोमेटिव रिसर्च और ट्राइबोलॉजी केंद्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भौतिकी विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, साइबर सुरक्षा पर उत्कृष्टता केंद्र, विभाग मानविकी और सामाजिक विज्ञान, केंद्रीय कार्यशाला, अंतर-विषयक अनुसंधान स्कूल, और केंद्रीय अनुसंधान सुविधाएं शामिल हैं.
वहीं, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र पर फोकस करने वाले 300 से अधिक अनुसंधान-सह-शिक्षण प्रयोगशालाएं ऊर्जा, पर्यावरण और स्थिरता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा विज्ञान, उन्नत सामग्री और उपकरण, मेडटेक और हेल्थकेयर, 5जी/आईओटी/संचार, क्वांटम टेक्नोलॉजीज, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जैविक विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा और तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के कई अन्य अग्रणी क्षेत्र इन दोनों परिसरों में स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, 'पाकिस्तान में भी तो यही हो रहा है', लगवाए जय श्रीराम के नारे