Delhi IIT: IIT दिल्ली में तीसरे वर्ष के कंप्यूटर विज्ञान के छात्र कलश गुप्ता को 87 देशों के 1 लाख से अधिक कोडर्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जीतने पर कलश गुप्ता को 10,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड्स बेस्ट कोडर' का खिताब मिला है. यह कोड वीटा का दसवां सत्र था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हर साल वैश्विक प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाती है. यही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार यह दुनिया की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता है.


पुरस्कार राशि को लेकर बहुत उत्साहित हूं
कई IIT सहित विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों के इक्कीस छात्र "दुनिया के शीर्ष कोडर्स" सूची में शामिल हैं. यह खिताब जितने वाले कलश गुप्ता 2018 में आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में देश भर में तीसरी रैंक हासिल की थी. इसके साथ ही वो दिल्ली जोन के टॉपर थे. कलश ने परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद एक बयान में कहा, "जब मैंने प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप तीन में भी रहूंगा लेकिन यह बहुत ही शानदार अनुभव है. मैं पुरस्कार राशि को लेकर बहुत उत्साहित हूं."


Sidhu Moose Wala Murder Case: भगवंत मान के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- अभी नई सरकार है, वो पूरा प्रयास कर रही, राजनीति न करें


मुझे विश्वास था कि मैं शीर्ष 3 में रहूंगा
कलश ने आगे कहा, "शुरू में मैं आश्वस्त नहीं था क्योंकि मैंने पहली समस्या को हल करने में उम्मीद से ज्यादा समय ले लिया. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, कुछ अन्य समस्याओं को हल करते हुए, मुझे अपने आखिरी फैसले पर अधिक विश्वास हुआ और मुझे विश्वास था कि मैं शीर्ष 3 में रहूंगा." टॉप कोडर की सूची में अन्य लोगों में दून स्थित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के तीसरे वर्ष के 20 वर्षीय छात्र दीपांशु पांडे हैं, जिन्होंने दुनिया भर में 11 वीं रैंक हासिल की. जिन्हें टॉप कोडर्स की सूची में शामिल किया गया है, उनके प्रदर्शन के आधार पर दीपांशु सहित अन्य छात्रों को टीसीएस से इंटरव्यू के लिए कॉल आई है. उन्होंने कहा, मैंने इंटरव्यू दिया है और रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. 


Delhi Riots 2020 : दिल्ली दंगा मामले में HC ने शिफा-उर-रहमान की जमानत अर्जी पर पुलिस को भेजा नोटिस, मांगा जवाब