Delhi News: दिल्ली आईआईटी कैंपस में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एमटेक का एक छात्र द्रोणागिरी हॉस्टल में फंदे से लटका मिला. सुसाइड करने वाला 23 वर्षीय मृतक एमटेक फाइनल ईयर का छात्र है. वह महाराष्ट्र का रहने वाला है. थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल जरिये मिली.
दिल्ली पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद द्रोणागिरी हॉस्टल में एक कमरे में छात्र लटका मिला. दिल्ली पुलिस क्राइम टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हॉस्टल के जिस कमरे में छात्र फंदे से लटका मिला, वहां से पुलिस को सुसाइड के पीछे की वजह का पता नहीं चला है.
आईआईटी दिल्ली एमटेक फाइनल ईयर के छात्र संजय नेरकर द्वारा सुसाइड करने का खुलासा उस समय हुआ उसने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. नेरकर की ओर से जवाब नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने हॉस्टल के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा.
कॉल का जवाब न देने पर हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक छात्र संजय नेरकर द्रोणागिरी हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था. वह महाराष्ट्र के नासिक का मूल निवासी था. पुलिस अधिकारी ने कहा, “नेरकर के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार रात को उसे फोन किया था. जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके हॉस्टल के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा था.”
जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो उसका कमरा अंदर से बंद मिला. उन्होंने हॉस्टल गार्ड को सूचित किया. गार्ड ने दरवाजा तोड़ दिया. गार्ड ने नेरकर का शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया. इस घटना के बारे में छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Delhi Fire: अलीपुर फैक्ट्री में आग से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 11 लोगों की गई जान