IIT Delhi To Organise Summer Boot Camp ‘Do-It-Yourself’ For School Students: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा मई के महीने में समर बूट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस नॉन रेशिडेंशियल बूट कैम्प का नाम है डू-इट-योरसेल्फ (Delhi IIT DIY Summer Camp). इस कैम्प के माध्यम से क्लास 11वीं और 12वीं के छात्र अपनी स्किल्स और क्रिएटिविटी का प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें संस्थान(IIT Delhi) की स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं इस्तेमाल करने को मिलेंगी. इनकी सहायता से वे अपने आइडियाज को हकीकत में बदल सकते हैं.
इस तारीख से आयोजित होगा कैम्प –
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi Summer Boot Camp) के इस नॉन रेशिडेंशियल समर कैम्प यानी जहां आपको रहने की सुविधा नहीं मिलेगी की शुरुआत 23 मई को होगी और ये कैम्प 24 जून 2022 तक यानी तकरीबन एक महीने चलेगा. इसके लिए आवेदन 07 मई 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे. हालांकि संस्थान ने दूसरी शर्त ये भी रखी है कि अगर स्लॉट फुल हो जाते हैं तो इस तारीख के पहले भी एडमिशन बंद हो जाएंगे.
इस तरह के प्रोजोक्ट्स पर आजमा सकते हैं हाथ –
आईआईटी दिल्ली में कैंडिडेट्स किस तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे अगर ये समझना हो तो कुछ ऐसे उदाहरणों से साफ किया जा सकता है. वे अपनी साइंटिफिक और टेक्निकल स्किल्स के द्वारा कई तरह के इंस्ट्रूमेंट्स बना सकते हैं जैसे एयर पॉल्यूशन मॉनिटर या जो देख नहीं सकते उनके लिए मेडिकल डिवाइस या स्मार्ट फर्नीचर या ऐसा कुछ भी. वे अपने क्षेत्र और रुचि के हिसाब से चयन कर सकते हैं.
किसी भी क्योरी के लिए इस ईमेल पर करें मेल –
बूट कैम्प के बारे में कोई भी सवाल पूछने के लिए आप इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं - acadoutreach@admin.iit.ac.in इस कैम्प के द्वारा छात्रों को वर्ल्ड क्लास आर एंड डी फैसिलिटीज उपलब्ध करायी जाएंगी और मेंटरशिप भी दी जाएगी ताकी चयनित स्टूडेंट्स जो अपने प्रोजेक्ट के प्रति कमिटेड हैं प्रभावित करने वाले उत्पाद बना सकें.
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन