Delhi Crime News: इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉली दिल्ली (IIT Delhi) के एक छात्र की कथित तौर पर कार (Car accident) की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक अशरफ बिहार का और घायल अंकुर यूपी के कानपुर का रहने वाला है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 


इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi police) के एक अधिकारी ने बताया कि अशरफ नवाज खान और अंकुर शुक्ला नाम के आईआईटी के दो छात्र मंगलवार रात एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे. वहां रात का खाना के बाद सड़क पार करने के दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी. दोनों को सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अशरफ खान (IIT Student death) की मौत हो गई, जबकि घायल शुक्ला के पैर में फ्रैक्चर है. उसे साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों छात्र आईआईटी दिल्ली में पीएचडी के छात्र हैं. मृतक अशरफ बिहार के सिवान स्थित सोनबरसा का मूल निवासी है. दूसरा छात्र अंकुर शुक्ला उत्तर प्रदेश के कानपुर का मूल निवासी है. दोनों को मौके से पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचे घायल अंकुर शुक्ला के स्वजन उन्हें इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले गए.


अंकुर के पैर में मल्टीफ्रैक्चर
घायल अंकुर के पैर में मल्टीपल फ्रेक्चर आये हैं, जिसके चलते बुधवार को उनके पैर में सर्जरी की गई है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. वहीं, अशरफ के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजन को सौंप दिया गया है, जिसे लेकर स्वजन अपने मूल निवास के लिए रवाना हो गए. आरोपी ड्राइवर कार खड़ी करके मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है, लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. आरोपी महिपालपुर का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की है लेकिन आरोपित अपने घर से फरार है. आईआईटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों छात्र टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग विभाग से थे. संस्थान की ओर से छात्रों के स्वजन को सारी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.


डीसीपी मनोज सी ने बताया कि मंगलवार रात सवा ग्यारह बजे हादसे की सूचना मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया कि आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर एक के पास एक कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी है. इसके बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घायल अशरफ नवाज खान को मृत घोषित कर दिया. घटना के समय आरोपी कार चालक नेहरु प्लेस की ओर महिलपालपुर की ओर जा रहा था.


 यह भी पढ़ें:  Corruption in Delhi: बीजेपी विधायक अजय महावर का दावा- 'दिल्ली में है घोटालेबाजों की सरकार'