International Trade Fair: दिल्ली में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत, जानें इस बार क्या है खास?
International Trade Fair 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेले की शुरुआत हो गई है. इस मेले का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर द्वारा किया जा रहा है, जो 14 से 27 नवंबर तक चलेगा.
IITF News: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आज यानी मंगलवार से विश्व व्यापार मेले की शुरुआत होने जा रही है. इस विश्व व्यापार मेले का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) द्वारा किया जा रहा है, जो 14 से 27 नवंबर तक चलेगा. मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश करेंगे. इस बार इस मेले का 42 वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है. इस मेले में 13 देशों के साथ 25 राज्य समेत देश-विदेश के 3500 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस मेले का पार्टनर राज्य बिहार और केरल है. जबकि फ़ोकस राज्य दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं.
मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी मेले की टिकट
आज 14 नवंबर से शुरू हो रहे मेले में 18 नवंबर तक सिर्फ व्यवसायियों को शिरकत करने की अनुमति दी गयी है, जबकि 19 से 27 नवंबर आम लोगों को इस मेले में प्रवेश दिया जाएगा. मेले की टिकट ऑनलाइन माध्यम के अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर दिल्ली के चुनिंदा 55 मेट्रो स्टेशन के काउंटरों से बिक्री की जाएगी. इस मेले के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं और इस बार यह मेला पहले से ज्यादा बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया है. जिसकी भव्यता और खूबसूरती में भारत मंडपम में लगे विभिन्न फाउंटेन और भी चार-चांद लगा रहे हैं. IITF के डिप्टी जीएम कृष्ण कुमार ने बताया कि मेला परिसर में हॉल संख्या 4 के पास एक एकड़ में बड़ा फाउंटेन बना है. इसके अलावा सभी गेट के साथ IITF के फ्रंट गेट पर भी फाउंटेन है. वहीं परिसर के बाहर मथुरा रोड-भैरव मार्ग पर भी फाउंटेन लगा हुआ है. इन सभी फाउंटेन में 10 फीट ऊंची पानी की बौछारें चलेगी.
प्रदूषण से निपटने की पुख्ता तैयारी
वहीं प्रदूषण से बचाव के लिए भी उपयुक्त तैयारियां की गई है. IITF के जीएम कुमार ने बताया कि गार्डन में स्प्रिंकलर सिस्टम से पानी का लगातार छिड़काव होगा. जिससे धूल आदि से बचाव हो सके. वहीं सड़कों पर भी पानी के छिड़काव के साथ सफाई के लिए वाटर स्प्रे के साथ मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा क्षेत्र यानी 1,20,000 वर्ग मीटर एरिया में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण से निपटने के लिए मेला परिसर में एंटी स्मॉग गन, स्मॉग टावर, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, एक दर्जन फाउंटेन में लगभग 5000 से अधिक नेजल स्प्रे से प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना तैयार की गई है. जिसके लिए दिल्ली जल बोर्ड से जरूरत के अनुसार पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की गई है.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दो सप्ताह तक चलने वाले इस विश्व व्यापार मेले में हर दिन करीब 40 हजार लोगों के आने की संभावना है, जो वीकेंड और छुट्टियों के दौरान एक लाख तक हो सकती है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मेले में नहीं जाने वाले लोगों को उन मार्गों पर जाने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जो मार्ग मेला परिसर तक जाते हैं. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि मेले के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला मार्ग पर ट्रैफिक जाम की आशंका है, ऐसे में व्यापार मेले में नहीं आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इन सड़कों से गुजरने से बचें.
इस गेट से और इतने बजे तक मिलेगा प्रवेश
मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जिसका शाम 7.30 बजे तक दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे. मेला परिसर में गेट संख्या 1, 4, 6 और 10 से आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट संख्या 1, 4, 5B और 10 से होगा. वहीं ITPO अधिकारी गेट संख्या 9 और 1 से प्रवेश कर सकेंगे. जबकि शाम 5.30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित होगा. इस मेले में आने के लिए मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प होगा, वहीं निजी वाहन से आने वाले दर्शक वाहन को भैरव रोड के अंडर ग्राउंड पार्किंग में खड़ा कर गेट संख्या 1, 6 से प्रवेश कर सकते हैं.