Delhi: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पिस्टल और कारतूस बरामद
इसके अलावा पुलिस ने मेरठ से हथियार सप्लाई करने वाले सरगना को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 2 पिस्टल, 2 देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
Delhi News: बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायरों के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए सरगना समेत चार सप्लायरों को दबोचने में कामयाबी पाई है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, शाहरुख, मुजाहिद, सुमित उर्फ लंबू और मौसिन के रूप में हुई है. चारों आरोपी यूपी के बुलंदशहर, मेरठ और दिल्ली के मुंडेला खुर्द इलाक़े के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से 7 पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
डीसीपी हरेंद्र के. सिंह के अनुसार, आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए पुलिस टीम को अधिक सक्रिय और सतर्क रहने की हिदायत दी गयी थी. पुलिस टीम अवैध और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रख रही है इसके लिए सूत्रों को भी सक्रिय कर जानकारियों को विकसित किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली थी हथियार सप्लायरों की जानकारी- पुलिस
पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को दो अवैध हथियारों के सप्लायरों शाहरुख और मुजाहिद के हथियारों की बिक्री के लिए दिल्ली आने की सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एएसआई राजेश, हेड कॉन्स्टेबल ओमबीर, पवन और कॉन्स्टेबल मंजीत की टीम का गठन किया गया था.
पुलिस ने जाल बिछाकर हथियार सप्लायरों को दबोचा
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने पश्चिम विहार की रेडिशन ब्लू होटल के पास स्थित दशहरा ग्राउंड के पास सप्लायरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जहां उनकी नजर ग्राउंड में घूम रहे एक संदिग्ध पर पड़ी. थोड़ी देर के बाद बाइक सवार दो और लोग वहां पहुंचे और उन्होंने आपस में कुछ अदला-बदली की, जिस पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए तीनों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान उनकी पहचान बुलंदशहर के शाहरुख, मुजाहिद और दिल्ली के सुमित उर्फ लंबू के रूप में हुई है. उनकी तलाशी में शाहरुख के कब्जे से 2 देसी पिस्टल, मुजाहिद से 6 जिंदा कारतूस और सुमित के पास से 1 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस मामले में पश्चिम विहार वेस्ट थाने में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली के एजेंट को हथियारों की डिलीवरी देने आए थे आरोपी
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शाहरुख और मुजाहिद यूपी के आर्म्स सप्लायर हैं और वो यूपी से सुमित को हथियारों की डिलीवरी देने के लिए आये थे. आरोपी शाहरुख ने बताया कि वो यूपी के बुलंदशहर और मेरठ से हथियारों की खेप लेकर दिल्ली में ऊंची कीमत पर बेचता था और सुमित उसका दिल्ली का एजेंट है, जो दिल्ली में आगे अलग-अलग अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करता था.
मेरठ से सरगना को हथियारों के साथ दबोचा
इस मामले में पुलिस ने शाहरुख को रिमांड पर लेकर आगे की पुछताछ की और उसकी निशानदेही पर मेरठ से हथियारों की सप्लाई के सरगना मौसिन को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 2 पिस्टल, 2 देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: पिछले साल देशभर में चलती ट्रेनों पर पथराव के कितने मामले? रेलवे ने दी जानकारी