Illegal Visa Racket Gang Busted: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध वीजा का कारोबार करने वाले एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस की आड़ में इस गोरखधंधे को चला रहे थे. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान गिरीश भंडारी, हिमांशु मेहता, गगन शर्मा और रमेश आर्य के रूप में हुई है. इनके कब्जे से विभिन्न देशों के 80 पासपोर्ट व बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज, स्टाम्प, लैपटॉप जब्त किए गए हैं. यह रैकेट पिछले कई सालों से विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अवैध वीजा मुहैया कराने का काम कर रहा था. पुलिस को शक है कि यह रैकेट अवैध वीजा पर अब तक सैकड़ों लोगों को विदेश भेज चुका है.


अमेरिका में अवैध प्रवेश के लिए 27 लाख तक वसूलते थे
स्पेशल सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस को इस रैकेट के बारे में इनपुट मिला था. प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापे मारी की तो पुलिस को टूर एंड ट्रेवल्स बिजनेस की आड़ में इस कारोबार को चलाये जाने का पता चला. आरोपियों के सहायक लोगों को विदेश भेजने के लिए लुभाते थे और शेंगेन वीजा के लिए न्यूनतम 6 लाख रुपए चार्ज करते थे. मैक्सिको से संयुक्त राज्य अमरीका में अवैध प्रवेश के लिए ये लोग प्रति व्यक्ति 27 लाख रुपये तक वसूलते थे.


हाई-एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन से तैयार किए जाते थे जाली दस्तावेज
इसके लिए जाली दस्तावेजों को हाई-एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन और एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया जाता था जिसके बाद जाली दस्तावेजों के आधार पर ये वीजा प्राप्त करते थे. टूरिस्ट वीजा मिलने के बाद आरोपी बोर्डिंग की सुविधा के लिए लोगों से अतिरिक्त पैसे वसूलते थे. पूछताछ से पता चला है कि इनका नेटवर्क दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों में फैला हुआ है.


दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों में फैला है नेटवर्क
हरियाणा और पंजाब से काफी लोग विदेश जाना चाहते हैं  और ये रैकेट ऐसे ही लोगों को अपना शिकार बनाता था. इनसे विभिन्न देशों के 80 पासपोर्ट, बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के जाली बैंक स्टेटमेंट, बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज, 3.5 लाख रुपए नकद, स्विफ्ट कार, पांच मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के नाम से 17 डाक टिकट, एक बाहरी और एक आंतरिक हार्ड डिस्क जिसमें विभिन्न जाली रसीदें हैं, बरामद की गई हैं. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:


AAP ने पुलिसकर्मी पर लगाया मनीष सिसोदिया से बदसलूकी का आरोप, अब दिल्ली पुलिस ने कही ये बात