(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली वालों पर मौसम का डबल अटैक! ठंड की दस्तक के बीच प्रदूषण ने पकड़ी रफ्तार, जानें IMD का अपडेट
Delhi Weather Update: आईएमडी (IMD) के मुताबिक दिल्ली में सुबह और देर शाम को ठंड ने दस्तक दे दी है. जबकि दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Delhi Weather News Today: दिल्ली और आसपास के शहर में मौसम तेजी से बदलने लगा है. जहां सुबह और देर शाम के समय अभी से लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं दिन के समय गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम में इस उतार-चढ़ाव की वजह से भारी संख्या में लोग दिल्ली एनसीआर में सर्दी और खांसी से परेशान हैं. गले में खराश की शिकायत तो पिछले कुछ दिनों से आम हो गया है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों यानी नवरात्र के बाद सुबह और शाम को लोगों को ठंड का अहसास होगा. ये बात अलग है कि शनिवार को दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश होने के संकेत दिए है. जबकि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा.
छह से नौ अक्टूबर तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 रहने का अनुमान है.
मुंडका में दर्ज AQI डराने वाला
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली पर वायु प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. वेदर वेबसाइट https://www.aqi.in के अनुसार नई दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानकों के हिसाब से पिछले 24 घंटे के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक नई दिल्ली इलाके में 6.1 गुना अधिक दर्ज किया गया.
शुक्रवार सुबह अलीपुर में एक्यूआई 202, आनंद विहार में 209 और मुंडका में 320 दर्ज किया गया. दिल्ली के अन्य इलाकों में 160 से 200 के बीच एक्यूआई है. मुंडका में दर्ज एक्यूआई दिल्ली वालों के लिए अभी संभलकर रहने की चेतावनी जैसा है. ऐसा इसलिए कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार शाम चार बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 161 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी के अंतर्गत आता है.
दिल्ली में बस मार्शल्स का प्रदर्शन, मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया